ABP C-Voter Survey: बगावत एपिसोड से गहलोत मजबूत या कमजोर? सर्वे में बड़ा खुलासा
<p style="text-align: justify;"><strong>ABP C-Voter Survey On Ashok Gehlot:</strong> राजस्थान कांग्रेस में बगावत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए मुश्किलें बढ़ती गई. वे कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से भी बाहर हो गए. उन्होंने पूरे घटनाक्रम के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगी. कभी गांधी परिवार के वफादार रहे गहलोत को लेकर इस घटनाक्रम के बाद कई तरह की अटकलें भी लगाई गई. इस पर देश का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने abp न्यूज़ के लिए त्वरित सर्वे किया. </p> <p style="text-align: justify;">सर्वे में सवाल किया गया कि क्या बगावत एपिसोड से गहलोत मजबूत या कमजोर? इस सवाल के जवाब में जनता ने चौंकाने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि गहलोत विधायकों की बगावत के बाद मजबूत हुए हैं. वहीं 56 प्रतिशत लोगों का मानना है कि इस बगावत एपिसोड से गहलोत कमजोर हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बगावत एपिसोड से गहलोत मजबूत या कमजोर?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मजबूत- 44%<br />कमजोर- 56%</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में उतरने की घोषणा की थी. जिसके बाद राजस्थान में सीएम बदलने की अटकलें लगाई गईं. क्योंकि कांग्रेस में 'एक व्यक्ति-एक पद' का सिद्धांत है इसलिए अगर गहलोत पार्टी के अध्यक्ष बनते तो उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ता. गहलोत के बाद सचिन पायलट को सीएम बनाने की चर्चाएं शुरू हुईं. </p> <p style="text-align: justify;">गहलोत समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट के नाम पर बगावत कर दी. इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी गई. पार्टी ने कार्रवाई करते हुए गहलोत के करीबियों को कारण बताओ नोटिस भेजा था.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong>नोट: इस सर्वे में 4427 लोगों से बात की गई है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद लिया फैसला" href="https://ift.tt/nxqIEQB" target="null">मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पद से दिया इस्तीफा, अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के बाद लिया फैसला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Congress President Election: प्रस्तावकों की संख्या से तय हो गई मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत? जानें क्यों हार सकते हैं थरूर" href="https://ift.tt/XSKaH8B" target="null">Congress President Election: प्रस्तावकों की संख्या से तय हो गई मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत? जानें क्यों हार सकते हैं थरूर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wt35GjN
comment 0 Comments
more_vert