
<p style="text-align: justify;"><strong>Commonwealth Games and India:</strong> कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का पहला आयोजन कनाडा के हैमिल्टन में साल 1930 में हुआ था. तब इसे ब्रिटिश एम्पायर गेम्स के नाम से शुरू किया गया था. इस पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत (India) ने हिस्सा नहीं लिया था. भारत ने पहली बार साल 1934 में इन खेलों में भागीदारी की. तब से लेकर अब तक भारत हर बार खेलों के इस महाकुंभ में हिस्सा लेता आया है. <strong>यहां पढ़ें भारत और कॉमनवेल्थ गेम्स (India and Commonwealth Games) से जुड़े 10 ऐतिहासिक फैक्ट्स..</strong></p> <p style="text-align: justify;">1. भारत ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स (1934) में पदक हासिल किया था. यह पदक कुश्ती में राशिद अनवर ने दिलाया था.</p> <p style="text-align: justify;">2. भारत को कॉमनवेल्थ में अपने पहले गोल्ड के लिए पूरे 24 साल इंतजार करना पड़ा था. कार्डिफ में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 1958 में भारत के मिल्खा सिंह ने गोल्ड जीता था.</p> <p style="text-align: justify;">3. कॉमनवेल्थ गेम्स 1978 में पहली बार भारतीय महिलाओं ने पदक जीते थे. इस साल अमी घीआ और कनवल ठाकुर ने कनाडा के एडमॉन्टोन में ब्रॉन्ज मेडल जीते थे.</p> <p style="text-align: justify;">4. रूपा उन्नीकृष्णन भारत की पहली महिला खिलाड़ी थीं, जिन्होंने गोल्ड जीता था. उन्होंने 1998 के कुआलालुंपुर में कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में गोल्ड हासिल किया था.</p> <p style="text-align: justify;">5. डिस्क थ्रोअर कृष्णा पुनिया ने भारत को एथलेटिक्स में दूसरा गोल्ड दिलाया था. मिल्खा सिंह के कार्डिफ कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के पूरे 52 साल बाद दिल्ली में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में यह गोल्ड आया था.</p> <p style="text-align: justify;">6. भारत अब तक दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खाली हाथ लौटा है. सिडनी 1938 और वैंकोवर 1954 में भारतीय दल के हाथ एक भी मेडल नहीं लगा था.</p> <p style="text-align: justify;">7. मैनचेस्टर में साल 2002 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत पहली बार सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले टॉप-5 देशों में शामिल हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;">8. कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे सफल भारतीय खिलाड़ी शूटर जसपाल राणा रहे हैं. उन्होंने अब तक अपने नाम 15 कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल दर्ज किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">9. नई दिल्ली में साल 2010 में हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 101 पदक जीते थे. भारत पदक तालिका में पहली बार दूसरे स्थान पर रहा था. यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.</p> <p style="text-align: justify;">10. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने 88 साल के इतिहास में अब तक कुल 503 मेडल जीते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games: 1928 ओलंपिक की इन चार घटनाओं ने दिया था कॉमनवेल्थ गेम्स को जन्म, पढ़िए इन खेलों के शुरू होने की असल कहानी" href="
https://ift.tt/H7tGeUi" target="">Commonwealth Games: 1928 ओलंपिक की इन चार घटनाओं ने दिया था कॉमनवेल्थ गेम्स को जन्म, पढ़िए इन खेलों के शुरू होने की असल कहानी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games: 1930 में पहली बार हुआ था राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन, एक क्लासरूम में सोते थे दो दर्जन खिलाड़ी" href="
https://ift.tt/9HLPmoz" target="">Commonwealth Games: 1930 में पहली बार हुआ था राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन, एक क्लासरूम में सोते थे दो दर्जन खिलाड़ी</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/G54AIKg
comment 0 Comments
more_vert