
<p><strong>Janhvi Kapoor Mili Trailer Release:</strong> जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म 'मिली' के टीजर ने फैंस को हिला कर रख दिया था और अब 'मिली' का ट्रेलर (Mili Trailer) भी रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर आपके रौंगटे खड़े कर देगा. एक साधारण सी लड़की जिसका सपना विदेश जाने का है वो अचानक घर से गायब हो जाती है और अपने ही ऑफिस के माइनेस डिग्री टेम्परेचर फ्रीजर कमरे में गलती से बंद हो जाती है. जिंदगी से जद्दोजहद करती मिली आपको इस ट्रेलर में देखने को मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिली फिल्म का ट्रेलर रिलीज:<br /></strong>'मिली' का ट्रेलर फ्रिजर के उसी सीन से शुरू होता है जिसमें वो अपनी जिंदगी को बचाने का संघर्ष करती है. मिली नौडियाल पूरा नाम, जो अपने पिता के साथ अकेली रहती है. विदेश नौकरी के लिए उसे ऑफर मिलता है और वो अपनी पूरी तैयारी भी कर लेती है, फिर अचानक से कहानी में ट्विस्ट आता है. 'मिली' जहां काम करती है वहां के माइनस डिग्री टेम्परेचर के फ्रीजर में वो बंद हो जाती है.<br /><br />पुलिस से लेकर परिवार वाले उसकी तलाश में जुट जाते हैं. वहीं मिली इस टफ सिचुएशन में भी हार नहीं मानती है. चेहरे, हाथ पर खून के निशान और ट्रेलर के आखिरी में खुद को पन्नी से लटेपे हुए वो दिखाई देती है. क्या मिली खुद को बचा पाती है या पुलिस उसकी तलाश कर पाने में कामयाब होती है, इस सस्पेंस से पर्दा फिल्म देखने के बाद ही उठेगा. </p> <p><iframe title="Mili Trailer | Janhvi K | Sunny K | Manoj P | M Xavier | Boney K | Zee Studios | In Cinemas 4th Nov" src="
https://www.youtube.com/embed/F9rnpoAwNsE" width="661" height="372" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe><span style="text-align: justify;"><br />मिली मल्यालम थ्रिलर फिल्म 'हेलेन' का ऑफिशियल रिमेक है. हेलेन एक यंग नर्स है जो कनाडा में शिफ्ट होना चाहती है. ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. यहां हेलेन की जगह मिली नौडियाल हैं जो 24 साल की हैं. उसने बीएससी नर्सिंग में ग्रैजुएशन किया है. </span></p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मथुकुट्टी जेवियर निर्देशित सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म 'मिली' (Mili) की कहानी रितेश शाह ने लिखी है. फिल्म को जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. जाह्नवी के अलावा फिल्म में मनोज पाहवा और सनी कौशल भी नजर आएंगे. ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Diwali 2022: ट्रेंड में ये कलर्स...ऐश्वर्या राय से अनन्या पांडे तक दिवाली पर पहन चुकी हैं ऐसे रंग के आउटफिट्स" href="
https://ift.tt/GuXD6qa" target="_self">Diwali 2022: ट्रेंड में ये कलर्स...ऐश्वर्या राय से अनन्या पांडे तक </a><a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/sjvZ0IH" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a><a title="Diwali 2022: ट्रेंड में ये कलर्स...ऐश्वर्या राय से अनन्या पांडे तक दिवाली पर पहन चुकी हैं ऐसे रंग के आउटफिट्स" href="
https://ift.tt/GuXD6qa" target="_self"> पर पहन चुकी हैं ऐसे रंग के आउटफिट्स</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NEG1BnT
comment 0 Comments
more_vert