
<p style="text-align: justify;"><strong>SL vs NAM:</strong> ऑस्ट्रलिया में रविवार से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने वाला है. इस वर्ल्ड कप में 16 अक्टूबर से क्वालिफार्यस के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. रविवार को टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का पहला मुकाबला खेला जाएगा. पहले मुकाबले में नामिबिया का सामना एशियाई चैंपियन श्रीलंका से होगा. दोनों ही टीम इम मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. एशिया कप जीतकर श्रीलंका फिलहाल शानदाऱ फॉर्म में चल रही है. वह इस मुकाबले फेवरेट टीम भी रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीलंका की पलड़ा रहेगा भारी<br /></strong>ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के पहले क्वालिफायर्स में नामिबिया का सामना श्रीलंका से होगा. दोनों के बीच यह मुकाबला जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में श्रीलंकाई टीम का पलड़ा भारी है. दरअसल, श्रीलंका ने हाल ही में एशिया कप 2022 पर अपना कब्जा जमाया है. श्रीलंकाई टीम फिलहाल कमाल की फॉर्म में चल रही है. ऐसे में उम्मीद यही लगाई जा रही है कि पहले मुकाबले में श्रीलंका आसानी से नामिबिया को हरा देगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिच रिपोर्ट<br /></strong>श्रीलंका और नामिबिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला क्वालिफायर्स मुकाबला जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान की पिच काफी सपाट है ऐसे में यहां बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलेगा. इस मैदान पर टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी और स्कोरबोर्ड पर बड़ा टोटल लगाने उतरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स<br /></strong>जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम में श्रीलंका और नामिबिया के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप क्वालियफायर्स का पहले मुकाले लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स पर होगी. वहीं यह मुकाबला भारतीय समय अनुसाल सुबह 9:30 मिनट से शुरू होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका और नामिबिया की टीम</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम<br /></strong>दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्सांका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरू कुमारा दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टी20 वर्ल्ड कप के लिए नामिबिया की टीम<br /></strong>गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जोहान्स जोनाथन स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी-ईटन, जान फ्रीलिंक, डेविड वीज़े, रुबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोलट्ज़, तांजेनि लुंगामेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बीरकेनस्टॉक, लोहन लॉरेंस, पिक्की</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/3JPYob9 World Cup 2022: एक क्लिक में जानें टी20 विश्व कप की A टू Z जानकारी</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/TdCFQPK World Cup 2022: वर्ल्ड कप के बाद टी20 से संन्यास की खबरों पर आरोन फिंच ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक खेलेंगे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/7acul4y
comment 0 Comments
more_vert