
<p style="text-align: justify;"><strong>Udaipur Murder Case:</strong> उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है. सियासी गलियारे से लेकर हिंदी सिनेमा जगत तक हर कोई इस हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहा है, लेकिन इस बीच एक मशहूर बॉलीवुड फिल्म मेकर ने हिंदी फिल्म लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) पर तंज कसा है. दरअसल जावेद अख्तर की तरफ से अब तक इस मुद्दे को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस फिल्म मेकर ने जावेद अख्तर पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">जहां एक तरफ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां उदयपुर घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर देश के हर मुद्दे पर बेबाकी से अपने राय रखने वाले लेखक जावेद अख्तर की तरफ अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है. इस पर अब हिंदी फिल्मों के फेमस फिल्म मेकर अशोक पंडित ने जावेद अख्तर पर निशाना साधा है. दरअसल अशोक पंडित ने अपने ऑफिशिय ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि आदरणीय जावेद अख्तर जी उदयपुर की घटना के बारे तो सुना ही होगा. ऐसे में अशोक पंडित के इस तंज के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">Aadarniya <a href="
https://twitter.com/Javedakhtarjadu?ref_src=twsrc%5Etfw">@Javedakhtarjadu</a> साहब उदयपुर की घटना के बारे में तो सुना ही होगा ! <a href="
https://twitter.com/hashtag/Kanahiyalal?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Kanahiyalal</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/Udapiur?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Udapiur</a></p> — Ashoke Pandit (@ashokepandit) <a href="
https://twitter.com/ashokepandit/status/1541816165302882305?ref_src=twsrc%5Etfw">June 28, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने दिए ऐसे जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म मेकर अशोक पंडित (Ashok Pandit) के जावेद अख्तर के खिलाफ इस ट्वीट के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि अरे आप क्या बात कर रहे हो अशोक जी, जावेद अख्तर इन सब बातों में कहां ध्यान देते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जावेद अख्तर के कानों में सिर्फ चुनिंदा लोगों की आवाज पहुंचती है. इस तरीके कई लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं..</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड" href="
https://ift.tt/WATuwxM" target="">Entertainment News Live Updates: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो..." href="
https://ift.tt/iA3ep7a" target="">Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OSCzFmg
comment 0 Comments
more_vert