
<p style="text-align: justify;"><strong>IND Vs SA:</strong> भारत के उभरते हुए ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को अपना मुरीद बना लिया है. डेल स्टेन (Dale Steyn) का मानना है कि भारतीय क्रिकेटर रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिछले दो साल में अपने क्रिकेट के खेल में काफी बदलाव किया है. गायकवाड़ आईपीएल सीजन 2021 के टॉप स्कोरर थे. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि इस साल गायकवाड़ में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए. इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में अच्छी शुरूआत नहीं रही. लेकिन उन्होंने विशाखापत्तनम में तीसरे मैच में अर्धशतक लगाकर टीम में अहम योगदान दिया और ईशान किशन के साथ मिलकर मैच जीतने वाली पारी खेली जिससे मेजबान टीम को सीरीज में बढ़त बनाने में मदद मिली.</p> <p style="text-align: justify;">सीरीज का चौथा मैच राजकोट में शुक्रवार को खेला जाएगा जिसमें दक्षिण अफ्रीका 2-1 से आगे है. स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के टी20 टाइम आउट शो में कहा कि गायकवाड़ को गति या स्पिन को लेकर कोई दिक्कत नहीं है और वह ऐसे बल्लेबाज हैं जो खेल को अच्छी तरह से पढ़ने की क्षमता रखते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गायकवाड़ को मिली टीम इंडिया में जगह</strong></p> <p style="text-align: justify;">गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उस दौरान सीएसके ने आईपीएल ट्रॉफी जीती थी और आईपीएल 2022 में उनके खराब फॉर्म ने चेन्नई फ्रेंचाइजी को इस सीजन में नौवें स्थान पर रखने में बहुत योगदान दिया. स्टेन ने कहा कि गायकवाड़ की विशाखापत्तनम में 35 गेंदों में 57 रन की पारी से टीम को जीतने में मदद मिली.</p> <p style="text-align: justify;">ऋतुराज गायकवाड़ सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में टी20 सेटअप में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में जगह मिली है. </p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/ZdUGRzi Vs NZ 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव, जुड़वा भाइयों को मिली जगह</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ncyrSH0
comment 0 Comments
more_vert