MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1109 केस दर्ज, 43 लोगों की मौत

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Coronavirus Cases Today:</strong> भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,109 नये मामले सामने आए जबकि गुरुवार को कोरोना के 1,033 मामले दर्ज किए गए थे. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. एक दिन में 43 लोगों की मौत हुई है जिससे मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,573 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">भारत में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या घटकर 11,492 हो गई है. देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है. देश में बीते 24 घंटे में 1,213 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,00,002 हो गई है. भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>79.29 करोड़ टेस्ट किए गए</strong></p> <p style="text-align: justify;">देशभर में कुल 4,53,582 कोरोना टेस्ट किए गए. इसी के साथ अभी तक कोरोना के 79.29 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.23 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.24 प्रतिशत है. भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शुक्रवार की सुबह तक 185.38 करोड़ से अधिक हो गया. यह 2,23,73,869 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है. इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से अबतक 2.11 करोड़ से ज्यादा किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पाकिस्तान में राजनीतिक संकट: अविश्वास प्रस्ताव और नेशनल असेंबली भंग होने पर 'सुप्रीम' फैसले से पहले विपक्षी दलों ने बुलाई बैठक" href="https://ift.tt/cKB9zmr" target="">पाकिस्तान में राजनीतिक संकट: अविश्वास प्रस्ताव और नेशनल असेंबली भंग होने पर 'सुप्रीम' फैसले से पहले विपक्षी दलों ने बुलाई बैठक</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/zIQ5cT4 Monetary Policy: रूस यूक्रेन युद्ध से चलते आर्थिक विकास को हो सकता है नुकसान, 2022-23 में 7.2% GDP का लक्ष्य</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi