सूचना प्रसारण मंत्रालय ने AVGC प्रमोशन टास्क फोर्स का किया गठन, जानिए इससे ये होगा
<p style="text-align: justify;">सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया है. वित्त मंत्री के बजट भाषण में एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की थी. टास्क फोर्स को इन मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट 90 दिनों के भीतर देनी होगी.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">राष्ट्रीय एवीजीसी नीति तैयार करना.</li> <li style="text-align: justify;">एवीजीसी से संबंधित क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम ढांचे की सिफारिश करें.</li> <li style="text-align: justify;">शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्रों और उद्योग के सहयोग से कौशल पहल को सुगम बनाना.</li> <li style="text-align: justify;">रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना.</li> <li style="text-align: justify;">भारतीय एवीजीसी उद्योग की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए प्रचार और बाजार विकास गतिविधियों को सुगम बनाना.</li> <li style="text-align: justify;">एवीजीसी क्षेत्र में एफडीआई को आकर्षित करने के लिए निर्यात में वृद्धि और प्रोत्साहन की सिफारिश करना.</li> </ul> <p style="text-align: justify;">सूचना मंत्रालय ने देश में एवीजीसी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए एक एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) प्रमोशन टास्क फोर्स का गठन किया है.</p> <ul> <li style="text-align: justify;">भारत में एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक (एवीजीसी) सेक्टर में 'क्रिएट इन इंडिया' और 'ब्रांड इंडिया' का मशाल वाहक बनने की क्षमता है. भारत में साल 2025 तक वैश्विक बाजार हिस्सेदारी के 5% ($40 बिलियन) पर कब्जा करने की क्षमता है, जिसमें लगभग 25-30% की वार्षिक वृद्धि और सालाना 1,60,000 से अधिक नए रोजगार सृजित होंगे.</li> <li style="text-align: justify;">एवीजीसी क्षेत्र के दायरे को और आगे बढ़ाने के लिए, केंद्रीय बजट 2022-23 में एक एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक्स (एवीजीसी) प्रमोशन टास्क फोर्स की स्थापना के लिए एक घोषणा की गई थी ताकि घरेलू क्षमता को महसूस करने और बनाने के तरीकों की सिफारिश की जा सके, देश के बाजारों और वैश्विक मांग को पूरा करने की क्षमता है. </li> <li style="text-align: justify;">एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स की अध्यक्षता सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव करेंगे जबकि इसमें नीचे लिखे मंत्रालयों के सचिव सदस्य होंगे- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभाग. </li> <li style="text-align: justify;">एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना की राज्य सरकारें भी शामिल हैं. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद जैसे शिक्षा निकायों के प्रमुख और उद्योग निकायों-एमईएससी, फिक्की और सीआईआई के प्रतिनिधि.</li> <li style="text-align: justify;">एक एवीजीसी प्रमोशन टास्क फोर्स का निर्माण इस क्षेत्र के लिए विकास की नीतियों का मार्गदर्शन करने के लिए संस्थागत प्रयासों को चलाकर क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रित जोर प्रदान करेगा. भारतीय एवीजीसी उद्योग की वैश्विक स्थिति को बढ़ाते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://ift.tt/JpS2PtV ने ब्याज दरों में नहीं किया कोई बदलाव, जानें आपकी जेब के लिए क्या है इसके मायने!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/girl-dead-body-found-in-aaram-bapu-ashram-at-bahraich-police-seized-ashram-ann-2097785">यूपी में आसाराम के आश्रम के अंदर कार से बरामद हुआ लड़की का शव, 4 दिन पहले हुई था लापता, मौके पर पहुंची पुलिस</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/lwfuYAi
comment 0 Comments
more_vert