MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rajya Sabha Elections: ओवैसी का बड़ा बयान, 'राज्यसभा चुनाव में समर्थन चाहिए, तो हमसे संपर्क करें महा विकास अघाड़ी के नेता'

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajya Sabha Elections Latest News:</strong> ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दावा किया कि महाराष्ट्र की 6 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में समर्थन के लिए सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी (MVA) के किसी भी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है. ओवैसी ने नांदेड़ में पत्रकारों से बातचीत में कहा, &lsquo;&lsquo;अगर उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हम एक-दो दिनों के भीतर अपना फैसला ले लेंगे- ओवैसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओवैसी की एआईएमआईएम ने सोमवार को नांदेड़ में अपने नेताओं की एक बैठक की, लेकिन राज्यसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन का समर्थन करने या बीजेपी का समर्थन करने को लेकर वह कोई फैसला नहीं कर सकी. ओवैसी ने कहा, &lsquo;&lsquo;एमवीए से किसी भी नेता ने हमसे या महाराष्ट्र के हमारे विधायकों से संपर्क नहीं किया है. उन्हें अगर हमारा समर्थन चाहिए तो हमसे संपर्क करना चाहिए.&rsquo;&rsquo; उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;अगर उन्हें हमारा समर्थन चाहिए तो ठीक है, नहीं तो हम एक-दो दिनों के भीतर अपना फैसला ले लेंगे कि किसे समर्थन करना है.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी को हराना है तो AIMIM का समर्थन मांगे- इम्तियाज जलील</strong></p> <p style="text-align: justify;">हालांकि औरंगाबाद से एआईएमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने को बताया कि जो विधानसभा क्षेत्र पार्टी के पास हैं, उनसे जुड़े उनके कुछ मुद्दे हैं. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;हम इन मुद्दों को सरकार के समक्ष रखेंगे. सत्ताधारी गठबंधन यदि बीजेपी को हराना चाहता है तो उसे एआईएमआईएम का खुलकर समर्थन मांगना चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, शिवसेना के नेता और विधान परिषद के सदस्य अंबादास दानवे ने कहा कि एमवीए के नेता (मीडिया के जरिए पेश किए गए) ओवैसी के प्रस्ताव पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;मीडिया में कहने से कुछ नहीं होने वाला. एआईएमआईएम को एमवीए के वरिष्ठ नेताओं से सीधे संपर्क करना चाहिए.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ताजा स्थिति?</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र की 288-सदस्यीय विधानसभा में एआईएमआईएम के दो सदस्य हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को मतदान निर्धारित है. करीब दो दशकों के बाद राज्य में राज्यसभा चुनाव में मुकाबला होने जा रहा है, क्योंकि छह सीटों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. शिवसेना ने अपने दो उम्मीदवार संजय राउत और संजय पवार को मैदान में उतारा है, जबकि बीजेपी ने तीन उम्मीदवारों केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है. दो सीट जीतने के लिए बीजेपी के पास पर्याप्त मत हैं, जबकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस एक-एक सीट जीतने की स्थिति में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="Y2IQFc" lang="hi">यह भी पढ़ें</span></strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/HpB5WZA Bluestar Anniversary: स्वर्ण मंदिर के बाहर जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर्स, लहराई गई तलवार और खालिस्तान के समर्थन में लगे नारे</a></h4> <h4 style="text-align: justify;"><strong><a title="मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी 8 दिन बाद भी अनसुलझी, पंजाब पुलिस ने किया काला को 'गिरफ्तार', लेकिन उठ रहे ये सवाल" href="https://ift.tt/af5DGq7" target="">मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी 8 दिन बाद भी अनसुलझी, पंजाब पुलिस ने किया काला को 'गिरफ्तार', लेकिन उठ रहे ये सवाल</a></strong></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/PZO0HM4