Twitter Followers: PM मोदी के अलावा किन बीजेपी नेताओं के Twitter फॉलोअर्स की संख्या है सबसे ज्यादा- ये रही पूरी लिस्ट
<p style="text-align: justify;"><strong>Twitter Followers Of BJP Leaders:</strong> उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्विटर फॉलोअर्स (Twitter Followers) के मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को पीछे छोड़ दिया है. साल 2015 में अकाउंट बनाने के बाद से अब उनके फॉलोअर्स की संख्या 21.5 मिलियन तक पहुंच गई है. वहीं, बीजेपी के कुछ और ऐसे भी चेहरे हैं जिनके फोलॉअर्स की संख्या इससे भी बेहद अधिक हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइये देखते हैं बीजेपी के वो पांच बड़े चेहरे जिनके फॉलोवर्स की संख्या मिलियन्स में है...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>नरेंद्र मोदी </strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत के प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3qWurEv" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> (Narendra Modi) पूरी दुनिया में ट्विटर पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले राजनेता हैं. ट्विटर पर उनके 82.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. बीते साल पीएम मोदी ने 70 मिलियन यानी कि 7 करोड़ के आंकड़े को पार किया था. पीएम मोदी ने अपना ट्विटर अकाउंट साल 2009 जनवरी महीने में बनाया था. वहीं वो 2 हजार 447 लोगों को ट्विटर पर फॉलो कर रहे हैं. </p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/wLcn6PD" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने साल 2013 में ट्विटर ज्वाइन किया है. उनके फॉलोअर्स की संख्या पर नजर डालें तो उन्हें आज की तारीख तक 30.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, उन्होंने 2 हजार 361 लोगों को फॉलो किया हुआ है. </p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/WRyoVvY" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजनाथ सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister) ने साल 2013 के अप्रैल महीने में अपने ट्विटर अकाउंट की शुरुआत की थी. 9 साल के वक्त में राजनाथ सिंह को अब तक 22.8 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. वहीं, वो 536 लोगों को फॉलो कर रहे हैं. </p> <p><br /><img style="display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;" src="https://ift.tt/sXn9TPb" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>योगी आदित्यनाथ</strong></p> <p style="text-align: justify;">सितंबर 2015 में ट्विटर पर पहली बार अकाउंट बनाने के बाद से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/EQVwBli" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के अब तक 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या को पीछे छोड़ दिया है. बता दें, राहुल गांधी को 21.4 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्मृति ईरानी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के फॉलोअर्स की बात करें तो इनकी संख्या 12.7 मिलियन है. स्मृति इरानी ने साल 2010 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था जिसके बाद से अब तक 12 करोड़ से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/zMiTQU3 Politics: योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर का दावा- बीजेपी के साथ आने की कोशिश कर रहे हैं ओम प्रकाश राजभर</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/Ozr1wpc Death Case: महंत राजू दास का विवादित बयान, कहा- आरोपी शाहरुख को पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले को दूंगा 11 लाख</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93
comment 0 Comments
more_vert