Central Vista Project: नई संसद के लिए 12 कश्मीरी परिवार तैयार कर रहे कालीन, जानें कितना बचा है
<p style="text-align: justify;"><strong>Kashmiri Carpet Weavers of Central Vista Project:</strong> नई भारतीय संसद का काम एक हजार किलोमीटर से भी अधिक तेज गति से चल रहा है. कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के एक दूरदराज के गांव में कई कार्यकर्ता भी अपने कालीन करघों पर काम की गति बनाए हुए हैं. बडगाम (Budgam) के खाग क्षेत्र के कारीगर नए भारतीय संसद परिसर (Central Vista Complex) के लिए हस्तनिर्मित रेशमी कालीनों के एक बड़े ऑर्डर को पूरा करने के करीब पहुंच रहे हैं. खानपोरा और शुगलीपुरा में शिल्प से जुड़े कम से कम 12 परिवार संसद के लिए कालीन बना रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी और कालीन बुनकर हामिद ने कहा कि इस परियोजना पर पिछले कई महीनों से कम से कम 50 कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं. एक सप्ताह के अंदर सारा काम पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, "यहां के आधे ग्रामीण इस शिल्प से जुड़े हैं और भारत की संसद के लिए कालीन बनाना हमारे लिए गर्व की बात है. इसके जटिल डिजाइन के कारण यह एक बहुत ही कठिन काम था लेकिन हमने इसे किया और इसे और अधिक सुंदर बना दिया. पारंपरिक कश्मीरी पश्मीना शॉल डिजाइन से लिए गए चार अलग-अलग डिजाइन, 12 आसनों पर दिखाए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पांच सितारा होटलों के लिए कालीन बना चुके विलायत खान यह बोले</strong></p> <p style="text-align: justify;">विलायत खान, जिन्हें पिछले साल नवंबर में ओबीटी प्राइवेट लिमिटेड से 12 पारंपरिक कालीन बुनने का आर्डर मिला था, का कहना है कि नई संसद के लिए इन कालीनों को बनाने में सक्षम होना उनके लिए सौभाग्य की बात है. विलायत खान ने कहा, “हम नई भारतीय संसद के लिए पारंपरिक कश्मीरी डिजाइन के साथ 12 रेशमी कालीन बना रहे हैं. हमारे कारीगर पहले ही कई पांच सितारा होटलों के लिए कालीन बना चुके हैं, इसलिए हम पारंपरिक कश्मीरी रेशम कालीन बनाने में विशेषज्ञता रखते हैं. हमें नवंबर 2021 में ओबीटी से एक आदेश मिला और सितंबर 2022 हमारी अंतिम समय सीमा है.”</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि पारंपरिक कश्मीरी कालीन बनाने की प्रक्रिया काफी श्रमसाध्य है क्योंकि इसमें रेशम की खेती से लेकर अंतिम चमक तक बहुत समय और विभिन्न कदम शामिल होते हैं लेकिन यह सब इसके लायक है. 90 प्रतिशत काम पहले ही पूरा हो चुका है और बाकी इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. खान कहते हैं कि नवीनतम आदेश कारीगर समुदाय को स्थिर करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. 12 फरवरी 1921 को ड्यूक ऑफ कनॉट द्वारा मौजूदा संसद की नींव रखने के लगभग सौ साल बाद 2020 में प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/3qWurEv" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने नए संसद भवन की आधारशिला रखी. 1,224 की बैठने की क्षमता वाली इस संसद को बनाने की लागत 970 करोड़ रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कालीन बुनकर अब्दुल रहीम ने यह कहा</strong></p> <p style="text-align: justify;">12 कालीनों के डिजाइन के बारे में खानपुर गांव के एक कालीन बुनकर अब्दुल रहीम ने कहा कि डिजाइन का आकार समकालीन लोगों से बहुत अलग है. उन्होंने कहा, “यह कम चौड़ाई से शुरू होता है और आगे बढ़ता जाता है. यह एक त्रिकोण की तरह अधिक है. पांच कारीगर डिजाइन के व्यापक हिस्से को बनाने का काम करते हैं फिर 3 कारीगर बीच के हिस्से को बनाने का काम करते हैं और अंत में दो कारीगर डिजाइन को बढ़ाने के लिए एक साथ बैठते हैं. यह एक ऐसी प्राणपोषक प्रक्रिया है. ये कालीन हमारे उद्योग को बहुत मदद करेंगे.”</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "अधिकांश गांव पिछले पांच दशकों से अधिक समय से कालीन उद्योग के माध्यम से जीविका अर्जित कर रहे हैं. हालांकि, ज्यादातर समय हमें अंशकालिक नौकरियों में भाग लेना पड़ता है क्योंकि कालीन बनाने के लिए सामान्य मजदूरी बहुत कम होती है. रहीम कहते हैं कि यह एक सामान्य दिन में 150-200 रुपये के बीच होता है लेकिन जब से यह संसद परियोजना सौंपी गई है, हम बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं. औसतन हमें प्रतिदिन 500 रुपये दिए जा रहे हैं. इस परियोजना ने हमारे लुप्त हो रहे कारीगर समुदाय को ऊपर उठाने में मदद की है." </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है कि उन्हें इस तरह का आदेश मिला है. उन्होंने कहा, “हम पहले ही नौ कालीनों को अंतिम रूप दे चुके हैं. अभी तक हम तीन अन्य कालीनों को पूरा कर रहे हैं, उन्हें इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.” रहीम कहते हैं कि इन 12 कालीनों की चौड़ाई आठ फीट और चार इंच है और लंबाई 10 फीट और 5.5 इंच (24 समुद्री मील प्रति इंच) है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>संसद के लिए कालीन बनाने का ऑर्डर मिलने से बदली जिंदगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">विशेष रूप से, कश्मीर का प्रतिष्ठित कालीन उद्योग हाल के वर्षों में तेजी से गिरावट का सामना कर रहा है, जिससे अधिकांश कालीन बुनकरों को अपनी आजीविका कमाने के लिए अजीबोगरीब काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बुनकरों का कहना है कि महामारी के दौरान हुए आर्थिक नुकसान ने कश्मीर के बहु-करोड़ कालीन उद्योग को बड़ा झटका दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले तीन दशकों से कालीन उद्योग में काम कर रहे एक अन्य कारीगर शब्बीर अहमद ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संसद के आदेश से उनके करियर को नया जीवन देने से पहले वह इसे छोड़ने की कगार पर थे. शब्बीर अहमद ने कहा, “हम बड़े नुकसान का सामना कर रहे थे और कुछ भी कमाने में सक्षम नहीं थे. हमें कालीनों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे थे, इसलिए हम कालीन बनाना बंद करने वाले थे. कश्मीर ऑब्जर्वर ने बताया कि इस परियोजना ने उनके कौशल को बचाया है. उनके गांव के कारीगरों को उम्मीद है कि उन्हें इस तरह के और भी ऑर्डर मिलेंगे जो अंततः इस पारंपरिक कला और बुनकरों की मजदूरी को बढ़ावा देंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्वीकारी राजौरी में आतंकियों की मौजूदगी, कहा- हर आतंकी का करेंगे सफाया" href="https://ift.tt/MuvIC4O" target="_blank" rel="noopener">Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर पुलिस ने स्वीकारी राजौरी में आतंकियों की मौजूदगी, कहा- हर आतंकी का करेंगे सफाया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Coronavirus: कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में आए 6809 नए केस, एक्टिव मामलों में आई कमी" href="https://ift.tt/tBGJPN4" target="_blank" rel="noopener">Coronavirus: कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में आए 6809 नए केस, एक्टिव मामलों में आई कमी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93
comment 0 Comments
more_vert