
<p style="text-align: justify;"><strong>Jug Jugg Jeeyo:</strong> मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन तले बनी फिल्म जुग जुग जियो बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देनी वाली है. फिल्म की स्टार कास्ट वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर इन दिनों जुग जुग जियो के प्रमोशन में जुटी हुई है. इस बीच हिंदी सिनेमा जगत के फेमस फिल्म मेकर ने रिलीज से पहले ही जुग जुग जियो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी करते हुए फ्लॉप बता दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस फिल्म मेकर ने जुग जुग जियो को बताया फ्लॉप</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे ही इस फिल्म की चर्चा भी तेज हो रही है. जिसके तहत बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार कमाल राशिद खान ने रिलीज से पहले ही वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म को फिसड्डी घोषित कर दिया है. केआरके ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया है कि आज से पंजाबी फिल्म जुग जुग जियो की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई. इस फिल्म की ओपनिंग डे पर 2-3 करोड़ की कमाई ही हो सकेगी. जिससे इस फिल्म की फ्लॉप होने की संभावना पूरी है. इससे पहले भी एक अन्य ट्वीट में कमाल राशिद खान करण जौहर और उनकी फिल्म जुग जुग जियो के बकवास बता चुके हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Today advance booking started for Punjabi film <a href="
https://twitter.com/hashtag/JugJuggJeeyo?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#JugJuggJeeyo</a> and it is so poor that this film might get opening of ₹2-3Cr only!</p> — KRK (@kamaalrkhan) <a href="
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1538392753629024257?ref_src=twsrc%5Etfw">June 19, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>24 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी जुग जुग जियो</strong></p> <p style="text-align: justify;">केआरके के बेतूके ट्वीट के बीच गौर किया जाए फिल्म जुग जुग जियो की तरफ तो यह मेगा स्टार मूवी 24 जून यानी अगले सप्ताह सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं. इस फैमिली ड्रामा फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, अब तक रिलीज हुए इस फिल्म के गाने और ट्रेलर से इसे एक अच्छी फिल्म माना जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><a title="Entertainment News Live Updates: करण जौहर की Jugjugg Jeeyo मुश्किल में, फिल्मी सितारे ऐसे मना रहे Father's Day" href="
https://ift.tt/JjgWYUB" target="">Entertainment News Live Updates: करण जौहर की Jugjugg Jeeyo मुश्किल में, फिल्मी सितारे ऐसे मना रहे Father's Day</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन..." href="
https://ift.tt/R0hs7Pw" target="">TMKOC: शो में 'दयाबेन' की वापसी पर बोले दिलीप जोशी- 'जेठालाल' के भी आएंगे अच्छे दिन...</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/hoApYL3
comment 0 Comments
more_vert