Yogi Adityanath Cabinet: सीएम योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य ने भी ली मंत्रीपद की शपथ, सिराथू सीट से हारे थे चुनाव
<p style="text-align: justify;">योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. योगी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने हजारों समर्थकों और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में शपथ ली. <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/hMOw0gu" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> के साथ उनके कई कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली है. जिनमें चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>हार के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य बने मंत्री</strong><br />पिछली योगी सरकार में डिप्टी सीएम रहे केशव प्रसाद मौर्य ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. उन्हें लेकर तमाम अटकलें जारी थीं. क्योंकि केशव प्रसाद इस बार अपनी सीट बचाने में कामयाब नहीं रहे. कौशांबी जिले की सिराथू सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कहा जा रहा था कि केशव प्रसाद मौर्य की कैबिनेट में वापसी मुश्किल है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं अब उन्हें फिर से डिप्टी सीएम भी बना दिया गया है. अबकी बार योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. बता दें कि केशव मौर्य को सपा-अपना दल (कमेरावादी) की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने उनके ही गढ़ में मात दी. बतौर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को कौशांबी की अन्य सीटों की जिम्मेदारी भी दी गई थी. लेकिन वो इन सीटों पर भी अपनी पार्टी को जीत नहीं दिला पाए. यहां सपा गठबंधन ने ही बाजी मारी. यही कारण है कि केशव मौर्य की कैबिनेट में वापसी को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;">योगी की शपथ के लिए पिछले कई दिनों से तैयारियां चल रही थीं. क्योंकि बीजेपी ने एक बार फिर भारी बहुमत के साथ यूपी की सत्ता में वापसी की है, ऐसे में आयोजन को काफी भव्य रखा गया. जिसमें बीजेपी के कई मुख्यमंत्रियों को भी न्योता दिया गया. इसके अलावा यूपी में बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को कहा गया था. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Yogi Adityanath Oath Ceremony: 'मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं...' इतिहास रचकर लगातार दूसरी बार यूपी के CM बने योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/4fPij3O" target="">Yogi Adityanath Oath Ceremony: 'मैं ईश्वर की शपथ लेता हूं...' इतिहास रचकर लगातार दूसरी बार यूपी के CM बने योगी आदित्यनाथ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ब्रजेश पाठक बने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम, कुछ ऐसा रहा है राजनीतिक सफर" href="https://ift.tt/3pTHZek" target="">ब्रजेश पाठक बने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम, कुछ ऐसा रहा है राजनीतिक सफर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0mHgNZC
comment 0 Comments
more_vert