MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: 11 साल बाद भिड़ेंगी 10 टीमें, तीन साल बाद दर्शकों की वापसी; जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी 10 बड़ी बातें

IPL 2022: 11 साल बाद भिड़ेंगी 10 टीमें, तीन साल बाद दर्शकों की वापसी; जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी 10 बड़ी बातें
sports news

<p style="text-align: justify;">भारतीय क्रिकेट को नयी पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है, जिसका पहला मैच शनिवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. जानिए आईपीएल 2022 से जुड़ी 10 बड़ी बातें.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">1- यह 2011 के बाद पहला मौका होगा जब विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नयी टीम आईपीएल में डेब्यू करेंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">2- देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">3- दो नयी टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है, जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. हालांकि, सभी टीम लीग स्टेज में 14 मैच ही खेलेंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">4- आईपीएल 2021 भी भारत में ही खेला गया था, लेकिन बीच में ही कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टूर्नामेंट रोकना पड़ा था और फिर इसका दूसरा हाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. &nbsp;इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग स्टेज के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">5- पिच क्यूरेटर के लिये दो महीने तक पिचों को जीवंत बनाये रखना चुनौती होगी, लेकिन टूर्नामेंट में बड़े स्कोर बनने की पूरी संभावना है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है और ऐसे में आईपीएल कुछ भारतीय खिलाड़ियों का भाग्य भी तय करेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">6- मुंबई इंडियन्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी, लेकिन उसके कप्तान रोहित शर्मा स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें इसका कोई अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा. सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और इशान किशन जैसे खिलाड़ी अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">7- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में सभी निगाहें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी, जिन्होंने कप्तानी छोड़ दी है. लंबे समय तक सीएसके से जुड़े रहे फाफ डू प्लेसिस को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गयी है. देखना होगा कि उनकी अगुवाई में टीम का भाग्य पलटता है या नहीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">8- दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में यह आखिरी सत्र हो सकता है. उन्होंने पहले मैच से पूर्व कप्तानी छोड़कर रविंद्र जडेजा को कमान सौंप दी है. जडेजा पर सभी की निगाह रहेगी, क्योंकि उन्हें उस टीम की कमान संभालनी है जिसका 2008 से ही धोनी नेतृत्व कर रहे हैं जो चार बार की चैंपियन है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">9- इस बार श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल के नेतृत्व कौशल की भी परीक्षा होगी. अय्यर केकेआर की जबकि राहुल लखनऊ और हार्दिक गुजरात की कमान संभालेंगे. अग्रवाल को पंजाब का कप्तान बनाया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">10- अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स जबकि राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं. हार्दिक के लिये यह आईपीएल में कप्तानी का पहला अनुभव होगा. उनकी प्रगति पर भारतीय टीम प्रबंधन की भी नजर होगी, क्योंकि नियमित तौर पर गेंदबाजी नहीं करने के कारण उन्होंने राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह गंवा दी थी.&nbsp;</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/uv9sf15 2022: वेंकटेश अय्यर के साथ यह भारतीय दिग्गज करेगा ओपनिंग, CSK के खिलाफ ऐसी हो सकती है KKR की प्लेइंग इलेवन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/0mHgNZC

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)