MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Irfan Ka Cartoon: प्रयागराज हिंसा के बाद अब गोरखपुर की छतों पर उड़ रहे ड्रोन, देखें इरफान का कार्टून

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Irfan Ka Cartoon:</strong> यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) समेत कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुए पत्थरबाजी और दंगे के बाद गोरखपुर (Gorakhpur) पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई. पुलिस शहर का माहौल खराब नहीं होने देने के इरादे से पुलिस इलाकों में गश्त करते दिख रही है. पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से शहर के संवेदनशील इलाकों में छतों पर ईंट-पत्थर तलाश रही है. वहीं, आज मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने इस पूरे मामले पर चुटकी ली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आइये देखते हैं क्या कहता है आज का कार्टून</strong></p> <p style="text-align: justify;">इरफान के कार्टून में एक इलाका दिखाई दे रहा है. एक छत पर दो लोग भी दिखाई पड़ रहे हैं जो ऊपर उड़ रहे ड्रोन की ओर देख रहे हैं. इस कार्टून को बनाते हुए इरफान ने लिखा, गोरखपुर की छतों के ऊपर उड़ रहे हैं ड्रोन....</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, देश में जहां विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद पत्थरबाजी और दंगे ने कई शहरों की आबोहवा में जहर घोल दिया. बुजुर्गों के साथ नौजवान और बच्चे भी सड़क पर आ गए. नमाज के बाद यूपी के कई शहरों का माहौल ऐसा बिगड़ा जिसका अंदाजा अधिकारियों को भी नहीं था. ऐसे में जब शुक्रवार को सत्तारूढ़ पार्टी के राष्&zwj;ट्रीय अध्&zwj;यक्ष जेपी नड्डा, मुख्&zwj;यमंत्री योगी आदित्&zwj;यनाथ के साथ कई मंत्री और सांसद गोरखपुर शहर में थे तो पहले से अलर्ट गोरखपुर पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में सख्ती की वजह से माहौल को बिगड़ने नहीं दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस की अपील, अफवाहों पर न दें ध्यान</strong></p> <p style="text-align: justify;">गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्&zwj;ण कुमार विश्&zwj;नोई के नेतृत्&zwj;व में पुलिस की टीम ने कोतवाली सर्किल के एमएसआई इंटर कॉलेज के मैदान में डेरा डाला. इस दौरान पुलिस ने ड्रोन उड़ाकर संवेदनशील माने जाने वाले बक्&zwj;शीपुर और आसपास के इलाकों में निगरानी की और पत्थरों की तलाश की. एसपी सिटी ने आम लोगों से कहा कि वे किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. परसों रात में भी इस तरह का अफवाह गोरखपुर में फैल रहा था कि दुकानें बंद कराएंगे उसके बाद जुलूस निकलेगा. लेकिन गोरखपुर की आवाम ने सभी तरह की अफवाहों को दरकिनार कर जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न की. इसके लिए गोरखपुर की आवाम ने सभी तरह की अफवाहों को दरकिनार किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/jS3hX0q Violence: BJP नेता ने कही बड़ी बात, बोले तुष्टिकरण की राजनीति में झारखंड आतंकियों का चारागाह ना बन जाए!</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/7YZ0WRf Muhammad Row: Ranchi में जमीयत के मौलाना की प्रेस कॉन्फ्रेंस को बीच में रोका गया, जानें वजह&nbsp;</a></h4> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/4QflKp8