MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs ENG: इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने किया ऐसा काम, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India vs England:</strong> भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Live) के बीच एजबेस्टन में कल यानी 1 जुलाई से पांचवा टेस्ट (IND vs ENG Edgbaston Test) मैच खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम में मैदान पर जमकर प्रैक्टिस की. हालांकि अभ्यास मैच के दौरान रोहित शर्मा नजर नहीं आए. भारतीय टीम के कई खिलाड़ी प्रैक्टिस के साथ ही घूमने के लिए बाहर भी जा रहे हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर पंत तक सभी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी बीच अब ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक काम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ</strong><br />एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है कि जब उसके दोस्तों ने पंत (Rishabh Pant) से सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट की तो पंत ने उन्हें थोड़ा रुकने को कहा. इस दौरान वह पुल के नीचे बैठे एक बेघर व्यक्ति के पास गए और उसे कुछ खाने को दिया. पंत के इस कार्य की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है. लोग पंत को काफी दयालु बता रहे हैं.&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Just wanted to highlight the warm gesture by <a href="https://twitter.com/RishabhPant17?ref_src=twsrc%5Etfw">@RishabhPant17</a> . When we asked him for a picture he told us that he'll be back in a moment. Then he went towards a homeless man sitting under the bridge and gave him food and also asked him if he wanted anything else! What a man! <a href="https://t.co/kWCrl1znzu">pic.twitter.com/kWCrl1znzu</a></p> &mdash; Dhruv Matade (@_thepolestar) <a href="https://twitter.com/_thepolestar/status/1542097847524655104?ref_src=twsrc%5Etfw">June 29, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>भारत:</strong> शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड:</strong> एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/lbx5Ap2 vs ENG: शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड में पसंद हैं गेंदबाजी, निकनेम को लेकर कही ये बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/6Vu4mGe vs SL 1st Test: रन आउट होने के बाद गुस्से में नजर आए स्टीव स्मिथ, इस खिलाड़ी पर निकाली भड़ास</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Bjbqd9F