PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी ने कर्नाटक को दी 28,000 करोड़ की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi Karnataka Visit:</strong> पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/IFv52s9" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> आज यानी सोमवार से कर्नाटक के दो दिवसीय (PM Modi Karnataka Visit) दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 28,000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क बुनियादी ढांचा परियोजनाओं (Rail and Road Infrastructure Projects) का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम कल यानी 21 जून को योग दिवस में भी हिस्सा लेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने <span class="Y2IQFc" lang="hi">बेंगलुरु में जनसभा को संबोधित बताया कि आज कर्नाटका में 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है. कोंकण रेलवे के शत प्रतिशत बिजलीकरण के महत्वपूर्ण पड़ाव के हम साक्षी बने हैं. ये सभी प्रोजेक्ट कर्नाटका के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा देंगे, नए अवसर देंगे. </span></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">कर्नाटका में 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है।<br /><br />कोंकण रेलवे के शतप्रतिशत बिजलीकरण के महत्वपूर्ण पड़ाव के हम साक्षी बने हैं।<br /><br />ये सभी प्रोजेक्ट कर्नाटका के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा देंगे, नए अवसर देंगे: PM</p> — PMO India (@PMOIndia) <a href="https://twitter.com/PMOIndia/status/1538827502470463488?ref_src=twsrc%5Etfw">June 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सपनों का शहर रहा है बेंगलुरू</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि बेंगलुरू, देश के लाखों युवाओं के लिए सपनों का शहर है. बैंगलुरू, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना का प्रतिबिंब है. बैंगलुरु का विकास, लाखों सपनों का विकास है. इसलिए बीते 8 वर्षों में केंद्र सरकार का ये निरंतर प्रयास रहा है कि बैंगलुरू के सामर्थ्य को और बढ़ाया जाए. पीएम ने कहा, "बैंगलुरू को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. बैंगलुरू के जो suburban इलाके हैं, उनको भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">बैंगलुरू को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।<br /><br />बैंगलुरू के जो suburban इलाके हैं, उनको भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है: PM <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a></p> — PMO India (@PMOIndia) <a href="https://twitter.com/PMOIndia/status/1538828508155506688?ref_src=twsrc%5Etfw">June 20, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">पीएम ने संबोधन के दौरान कहा कि, "भारतीय रेल (Indian Railways) अब तेज़ भी हो रही है, स्वच्छ भी हो रही है, आधुनिक भी हो रही है, सुरक्षित भी हो रही है और citizen friendly भी बन रही है. हमने देश के उन हिस्सों में भी रेल को पहुंचाया है, जहां इसके बारे में कभी सोचना भी मुश्किल था." उन्होंने कहा कि भारतीय रेल अब वो सुविधाएं, वो माहौल भी देने का प्रयास कर रही है जो कभी एयरपोर्ट्स और हवाई यात्रा में ही मिला करती थीं. भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बैंगलुरू (Bengaluru) में बना आधुनिक रेलवे स्टेशन (Railway Station) भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंं:</strong></p> <p><strong><a title="Russia Ukraine War: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा- रूस ने यूक्रेन के खारकीव में युद्ध अपराधों को अंजाम दिया" href="https://ift.tt/WzHwFbL" target="">Russia Ukraine War: एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा- रूस ने यूक्रेन के खारकीव में युद्ध अपराधों को अंजाम दिया</a></strong></p> <p><strong><a title="Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में ज्यादा घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है रूस" href="https://ift.tt/lGbMvPK" target="">Russia Ukraine War: यूक्रेन का दावा- युद्ध में ज्यादा घातक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है रूस</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert