
<p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Bank Alert About Cheque Fraud:</strong> देश में बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) के साथ-साथ साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कई बैंक अपने ग्राहकों को तरह-तरह के फ्रॉड जैसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud), चेक फ्रॉड (Cheque Fraud) आदि कई तरह के अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए आगाह करते रहते हैं. देश का प्राइवेट सेक्टर (Private Sector Bank) का सबसे बड़ा बैंक यानी एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank) ने अपने बैंक कस्टमर्स को सतर्क किया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को होने वाले चेक फ्रॉड के बारे में बताया है.</p> <p style="text-align: justify;">कुछ समय से बैंक के सामने ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब फ्रॉड करने वाले लोगों ने चेक के Payee Name और अमाउंट को बदलकर फ्रॉड से अपने खाते में पैसे जमा कर लिए हैं. ऐसे में चेक जमा करते वक्त ग्राहकों को खास ध्यान रखने की जरूरत है. इसके साथ ही फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए बैंक ने पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत की है. तो चलिए हम जानते हैं इस बारे में-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक ने ट्वीट कर दी जानकारी-</strong><br />देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक HDFC Bank ने इस मामले पर जानकारी देते हुए आपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. बैंक ने बताया है कि अपना चेक जमा करते वक्त खास सावधानी बरतें. इसके साथ ही बैंक ने चेक फ्रॉड करने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Beware of Cheque frauds!<a href="
https://twitter.com/hashtag/GoDigitalGoSecure?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#GoDigitalGoSecure</a> and always keep your cheque books under safe custody. <br /><br />To know more about Positive Pay visit: <a href="
https://ift.tt/fCqi0TE href="
https://twitter.com/hashtag/BankSafe?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BankSafe</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/StaySafe?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#StaySafe</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/SecureBanking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SecureBanking</a> <a href="
https://t.co/QmL1MXy8Fl">
pic.twitter.com/QmL1MXy8Fl</a></p> — HDFC Bank (@HDFC_Bank) <a href="
https://twitter.com/HDFC_Bank/status/1539497211423522817?ref_src=twsrc%5Etfw">June 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन तरीकों से हो सकता है चेक फ्रॉड-</strong><br />फ्रॉड करने वाले लोग ग्राहकों द्वारा जमा किए जाने वाले चेक में Payee में अपना नाम और अमाउंट डाल देते हैं. इसे पैसे गलत खाते में ट्रांसफर हो जाता है. डिजिटल फ्रॉड के जरिए कई बार लोग चेक की फोटोकॉपी (Photocopy) या क्लोन (Clone Cheque) बना लेते हैं. ऐसे में अपने चेक और चेक बुक को सही जगह रखना बहुत जरूरी है. कई बार चेक बुक गलत हाथों में लग जाती है और इसके जरिए आप फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक फ्रॉड से बचने का उपाय-</strong><br />चेक फ्रॉड से बचने के लिए आप सबसे पहले चेक सुरक्षित जगह पर रखें. इसके साथ ही 50,000 रुपये से अधिक के चेक पर Positive Pay के जरिए आप अपने अकाउंट नंबर की जानकारी, चेक नंबर (Cheque Number), अमाउंट (Cheque Amount) और Payee के नाम को दर्ज कराएं. किसी तरह के चेक Confirmation कॉल को तुरंत रिसीव करें और किसी तरह का फ्रॉड होने पर तुरंत बैंक से संपर्क करें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/v0L3dGE Office Scheme: इस सरकारी स्कीम में कुछ ही सालों में पैसे हो जाएंगे डबल, जानें डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/e4m2iqf Deposit: इस बड़े NBFC ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स में की बढ़ोतरी, जानें ग्राहकों को मिलेगा कितना फायदा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qpQlUE7
comment 0 Comments
more_vert