MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Virat Kohli Debut: कोहली ने आज ही के दिन किया था T20I में डेब्यू, जानें पहले मैच में विराट ने कितने बनाए थे रन

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Virat Kohli Debut T20I Match For Team India:</strong> भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. कोहली ने वनडे और टेस्ट के साथ टी20 इंटरनेशनल में भी कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपना डेब्यू मैच आज (12 जून) ही के दिन जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. उन्होंने डेब्यू मैच में अच्छी पारी खेली थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने कई मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए खतरनाक बैटिंग की और रिकॉर्ड बनाए. कोहली के डेब्यू के दिन पर जानिए उनसे जुड़े दिलचस्प रिकॉर्ड...<br />&nbsp;<br />साल 2010 में भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली गई. सीरीज का पहला मैच हरारे में खेला गया. इस मुकाबले के लिए विराट कोहली को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 112 रनों &nbsp;का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने महज 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया. भारतीय पारी के दौरान कोहली 5वें नंबर पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 26 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और एक छक्का शामिल रहा.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोहली ने अब तक 97 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3296 रन बनाए. कोहली ने इस फॉर्मेट में 30 अर्धशतक लगाए हैं. उनका टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने का भी एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है. कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर हैं. जबकि वे भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/k6rg2Uv vs SA 2nd T20: मैच से पहले कार्तिक ने दिए 12 सवालों के जवाब, बताया किस क्रिकेटर का दिमाग पढ़ना चाहते हैं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/4qYatuF 2022: किच्चा सुदीप को राजस्थान रॉयल्स ने दिया खास तोहफा, एक्टर ने जोस बटलर को कहा थैंक्यू</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/yxL780m