
<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir Liaquat Hussain : </strong> पाकिस्तान के फेमस होस्ट और पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत (Aamir Liaquat Hussain) की मौत से ना सिर्फ उस मुल्क में मातम छाया बल्कि, भारत में आमिर लियाकत को पहचानने वालों के लोगों के लिए ये काफी शॉकिंग था. आमिर पाकिस्तान के जानेमाने एंकर और नेता थे, वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए तो चर्चा में रहते ही थे साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी खबरों में रहती थी. </p> <p style="text-align: justify;">अब आमिर की मौत के 3 दिन बाद फेमस पाकिस्तान एक्टर फीरोज़ ख़ान ने कुछ सवाल उठाए हैं और उनकी तीसरी पत्नी दिलाया मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फीरोज़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर और दानिया की एक फोटो शेयर की है जिसके साथ एक्टर ने लिखा, 'आमिर लियाकत को किसने मार दिया...?. उस डिप्रेशन ने... जो उनकी पत्नी दानिया मलिाक के उनकी फिल्म बनाने और उनके न्यूड सीन लीक करने के बाद हो गया था. वो भी तब जो वो कानूनी तौर पर पति-पत्नी थे. अगर आमिर ने दानिया के साथ कुछ ऐसा किया होता तो अब तक औरत मार्च सड़क पर निकल चुका होता, जस्टिस ऑफर दानिया का प्लेकार्ड लेकर'.<br /><img src="
https://ift.tt/cVRCHoP" /><br />कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर आमिर का न्यूड वीडियो लीक हुआ था और वो भी आईस ड्रग्स लेते हुए, तो इसका गुस्सा आमिर ने अपनी तीसरी पत्नी पर निकाला था. इसका खुलासा दानिया ने किया था. वहीं शादी के तीन महीने बाद ही दानिया ने आमिर से तलाक की अर्जी डाल दी थी. दानिया ने खुलासा किया था कि आमिर किसी शैतान से भी बदतर हैं. </p> <p style="text-align: justify;">आपको बताते चलें कि आमिर की पहली और दूसरी शादी जितनी चर्चाओं में नहीं रही, उससे ज्यादा उनकी तीसरी शादी ने सुर्खियां बटोरी थीं. तीसरी शादी महज 3 महीने चली थी और दानिया ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दानिया ने आरोप लगाया था कि, आमिर उन्हें उनके दोस्तों के साथ एडल्ट वीडियोज बनाने के लिए फोर्स करते थे. <br /><br /><a href="
https://ift.tt/Z0YIOqJ Sharma के बयान पर मचे बवाल पर बोलीं स्वरा भास्कर, 'ये तो सिर्फ पुतला है, वो असली लोग थे'</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yxL780m
comment 0 Comments
more_vert