<p style="text-align: justify;"><strong>Akshay Kumar Film Prithviraj Song Hari Har Released:</strong> बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हुआ जिसने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया. वहीं अब फिल्म का पहला गाना 'हरी हर' रिलीज हो गया है. अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस गाने के रिलीज होने की जानकारी साझा की है. फिल्म के इस गाने में जंग के मैदान के साथ पृथ्वीराज और राजकुमारी संयोगिता के विवाह का पूरा दृष्य दिखाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रिलीज के साथ सोशल मीडिया पर छाया हरी हर गाना:</strong></p> <p style="text-align: justify;">'पृथ्वीराज' के गाने 'हरी हर' को कुछ ही देर में 2 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. आदर्श शिंदे ने इस गाने में अपनी आवाज दी है, वहीं लीरिक्स वरुण ग्रोवर के हैं. 'हरी हर' फिल्म का पहला गाना है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/FlRlPm0yNU8" width="876" height="367" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म में आपको 1191 और 1192 में हुए पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बीच हुए तराइन युद्ध को भी दिखाया जाएगा. 'हरी हर' गाने में भी इस युद्ध की झलक देखने को मिल रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन किरदारों से सजी फिल्म 'पृथ्वीराज':</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर के अलावा सोनू सूद नजर आएंगे जो कवि चंद्रवरदाई का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं, संजय दत्त फिल्म में काका कान्हा के किरदार में नजर आएंगे. आशुतोष राणा जयचंद के किरदार में दिखाई देंगे. मानव विज फिल्म में मोहम्मद गौरी का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी की भी अहम भूमिका देखने को मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;">फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. सिनेमाघरों में 'पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज होने जा रही है. इस समय अक्षय कुमार जमकर इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Kangana Ranaut On Her Wedding Plans: क्यों नहीं हो पा रही कंगना रनौत की शादी? एक्ट्रेस ने खुद किया इसकी वजह का खुलासा" href="
https://ift.tt/betcf9X" target="">Kangana Ranaut On Her Wedding Plans: क्यों नहीं हो पा रही कंगना रनौत की शादी? एक्ट्रेस ने खुद किया इसकी वजह का खुलासा</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Good News: निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर बेटी ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता" href="
https://ift.tt/hKj8YxX" target="">Good News: निकितिन धीर और कृतिका सेंगर के घर बेटी ने लिया जन्म, सोशल मीडिया पर लगा बधाई का तांता</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/E3uNGOf
comment 0 Comments
more_vert