
<p style="text-align: justify;"><strong>India Vs South Africa 3rd T20:</strong> दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में 0-2 से बढ़त बनाने के बाद टीम इंडिया ने एक बड़ा फैसला लिया है. दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे टी20 मुकाबले से आराम दिया गया है. प्लेइंग 11 में विराट कोहली की जगह श्रेयस अय्यर लेंगे. अय्यर नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">एशिया कप में ही विराट कोहली ने अपना पुराना फॉर्म हासिल कर लिया था. इसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई है. रविवार को खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने 49 रन की नाबाद पारी खेलकर एक बार फिर से यह साबित किया कि क्यों वो हर फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. विराट कोहली के शानदार फॉर्म को देखते हुए ही टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुमराह के खेलने की संभावना कम</strong></p> <p style="text-align: justify;">टीम इंडिया तीसरे टी20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर को आजमा कर देखना चाहती है. दरअसल, श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. अगर टीम इंडिया का कोई मुख्य बल्लेबाज टूर्नामेंट से बाहर होता है तो अय्यर उसे रिप्लेस कर सकते हैं. हालांकि टीम मैनेजमेंट अय्यर को तैयारी का पूरा मौका देना चाहता है इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी जगह दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र टीम इंडिया 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी. लेकिन श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर रिजर्व खिलाड़ियों में होने के बावजूद बाद में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे. इंडिया के लिए असल समस्या गेंदबाजी अटैक को लेकर है. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से इंडिया को बड़ा झटका लगा है. बुमराह अभी तक वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं पर उनके खेलने की संभावना भी बेहद कम है.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/8EoPusp
comment 0 Comments
more_vert