
<p style="text-align: justify;"><strong>Kareena Kapoor On Adipurush Teaser: </strong>साउथ सुपरस्‍टार प्रभास की फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ की हर कोई चर्चा कर रहा है. इसमें वह भगवान श्रीराम के अवतार में नजर आएंगे. फिल्‍म का टीजर लॉन्‍च हो चुका है. अयोध्‍या में एक भव्‍य आयोजन कर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की पहली झलक दिखाई गई. फिल्‍म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी हैं. वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों अभिनेताओं के इंप्रेसिव लुक ने दर्शकों का ध्‍यान अपनी तरफ खींचा है. फिल्‍म का टीजर लोगों को पसंद आ रहा है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी इस पर अपना रिएक्‍शन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अयोध्‍या में किया गया टीजर लॉन्‍च </strong></p> <p style="text-align: justify;">करीना ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में ‘आदिपुरुष’ के टीजर को रेड हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है. पोस्‍ट के साथ उन्‍होंने फिल्‍म के लीड एक्‍टर्स प्रभास और सैफ के साथ डायरेक्‍टर ओम राउत को टैग भी किया है. रविवार को अयोध्‍या स्थित सरयु नदी के तट पर अयोजित भव्‍य समारोह में ‘आदिपुरुष’ का पहला पोस्‍टर और टीजर लॉन्‍च किया गया. फिल्‍म में कृति सेनन ने मां सीता की भूमिका निभाई है और सनी सिंह लक्ष्‍मण बने हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong><img src="
https://ift.tt/Pam7AGF" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रावण के लुक में सैफ ने किया इंप्रेस्‍ड </strong></p> <p style="text-align: justify;">भगवान राम के अवतार में प्रभास ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है. वहीं सैफ भी रावण के लुक में लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. फिल्‍म में वीएफएक्‍स का जबरदस्‍त इस्‍तेमाल किया गया है. इसकी वजह से फिल्‍म को बनाने में लंबा समय भी लग गया. इसे अगले साल 12 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/V0nzgWr" /></p> <p style="text-align: justify;">सैफ (Saif Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज हुई है, जो बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा बिजनेस कर रही है. फिल्‍म में ऋतिक रोशन भी लीड रोल में हैं. वहीं करीना (Kareena Kapoor) की बात करें तो वह पिछली बार आमिर खान स्‍टारर फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखी थीं. अब ओटीटी डेब्‍यू की तैयारी में हैं. वह सुजॉय घोष की ‘द डिवोशन ऑफ सस्‍पेक्‍ट एक्‍स’ में नजर आएंगी. वह हंसल मेहता की एक फिल्‍म भी कर रही हैं.</p> <p><iframe title="Adipurush (Official Teaser) Hindi | Prabhas | Saif Ali Khan | Kriti Sanon | Om Raut | Bhushan Kumar" src="
https://www.youtube.com/embed/jF5rJAXUY4A" width="720" height="540" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Video: गरबा करते-करते फाल्‍गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्‍यार है' का सिग्‍नेचर स्‍टेप्‍स करने लगे ऋतिक रोशन" href="
https://ift.tt/3FOZwYf" target="null">Video: गरबा करते-करते फाल्‍गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्‍यार है' का सिग्‍नेचर स्‍टेप्‍स करने लगे ऋतिक रोशन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Taarak Mehta के 'नट्टू काका' की ये थी आखिरी इच्छा, निधन से कुछ वक्त पहले ऐसी थी हालत" href="
https://ift.tt/b0qntJL" target="null">Taarak Mehta के 'नट्टू काका' की ये थी आखिरी इच्छा, निधन से कुछ वक्त पहले ऐसी थी हालत</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6oL4MVv
comment 0 Comments
more_vert