MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Adipurush के टीजर पर करीना कपूर का आया ये जबरदस्‍त रिएक्‍शन, फिल्‍म में पति सैफ बने हैं रावण

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Kareena Kapoor On Adipurush Teaser:&nbsp;</strong>साउथ सुपरस्&zwj;टार प्रभास की फिल्&zwj;म &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; की हर कोई चर्चा कर रहा है. इसमें वह भगवान श्रीराम के अवतार में नजर आएंगे. फिल्&zwj;म का टीजर लॉन्&zwj;च हो चुका है. अयोध्&zwj;या में एक भव्&zwj;य आयोजन कर &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; (Adipurush) की पहली झलक दिखाई गई. फिल्&zwj;म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी हैं. वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं. दोनों अभिनेताओं के इंप्रेसिव लुक ने दर्शकों का ध्&zwj;यान अपनी तरफ खींचा है. फिल्&zwj;म का टीजर लोगों को पसंद आ रहा है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने भी इस पर अपना रिएक्&zwj;शन दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अयोध्&zwj;या में किया गया टीजर लॉन्&zwj;च&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">करीना ने अपनी इंस्&zwj;टाग्राम स्&zwj;टोरी में &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; के टीजर को रेड हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया है. पोस्&zwj;ट के साथ उन्&zwj;होंने फिल्&zwj;म के लीड एक्&zwj;टर्स प्रभास और सैफ के साथ डायरेक्&zwj;टर ओम राउत को टैग भी किया है. रविवार को अयोध्&zwj;या स्थित सरयु नदी के तट पर अयोजित भव्&zwj;य समारोह में &lsquo;आदिपुरुष&rsquo; का पहला पोस्&zwj;टर और टीजर लॉन्&zwj;च किया गया. फिल्&zwj;म में कृति सेनन ने मां सीता की भूमिका निभाई है और सनी सिंह लक्ष्&zwj;मण बने हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><strong><img src="https://ift.tt/Pam7AGF" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>रावण के लुक में सैफ ने किया इंप्रेस्&zwj;ड&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">भगवान राम के अवतार में प्रभास ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है. वहीं सैफ भी रावण के लुक में लोगों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं. फिल्&zwj;म में वीएफएक्&zwj;स का जबरदस्&zwj;त इस्&zwj;तेमाल किया गया है. इसकी वजह से फिल्&zwj;म को बनाने में लंबा समय भी लग गया. इसे अगले साल 12 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/V0nzgWr" /></p> <p style="text-align: justify;">सैफ (Saif Ali Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्&zwj;म &lsquo;विक्रम वेधा&rsquo; रिलीज हुई है, जो बॉक्&zwj;स ऑफिस पर अच्&zwj;छा बिजनेस कर रही है. फिल्&zwj;म में ऋतिक रोशन भी लीड रोल में हैं. वहीं करीना (Kareena Kapoor) की बात करें तो वह पिछली बार आमिर खान स्&zwj;टारर फिल्&zwj;म &lsquo;लाल सिंह चड्ढा&rsquo; में दिखी थीं. अब ओटीटी डेब्&zwj;यू की तैयारी में हैं. वह सुजॉय घोष की &lsquo;द डिवोशन ऑफ सस्&zwj;पेक्&zwj;ट एक्&zwj;स&rsquo; में नजर आएंगी. वह हंसल मेहता की एक फिल्&zwj;म भी कर रही हैं.</p> <p><iframe title="Adipurush (Official Teaser) Hindi | Prabhas | Saif Ali Khan | Kriti Sanon | Om Raut | Bhushan Kumar" src="https://www.youtube.com/embed/jF5rJAXUY4A" width="720" height="540" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong>&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Video: गरबा करते-करते फाल्&zwj;गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्&zwj;यार है' का सिग्&zwj;नेचर स्&zwj;टेप्&zwj;स करने लगे ऋतिक रोशन" href="https://ift.tt/3FOZwYf" target="null">Video: गरबा करते-करते फाल्&zwj;गुनी पाठक के साथ 'कहो ना प्&zwj;यार है' का सिग्&zwj;नेचर स्&zwj;टेप्&zwj;स करने लगे ऋतिक रोशन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Taarak Mehta के 'नट्टू काका' की ये थी आखिरी इच्छा, निधन से कुछ वक्त पहले ऐसी थी हालत" href="https://ift.tt/b0qntJL" target="null">Taarak Mehta के 'नट्टू काका' की ये थी आखिरी इच्छा, निधन से कुछ वक्त पहले ऐसी थी हालत</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6oL4MVv