
<p style="text-align: justify;"><strong>HDFC Credit Card: </strong>प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और देश के सबसे बड़े बी2बी फार्मा मार्केटप्लेस रिटेलियो (Retailio) ने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड (Co-Branded Credit Cards) की एक नई रेंज लॉन्च करने घोषणा की है. एचडीएफसी बैंक की ओर से जारी बयान में बताया गया कि ये बी2बी क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से केमिस्ट और फार्मेसी के लिए बनाए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">पार्टनरशिप के पहले चरण में 1.4 लाख से अधिक मर्चेंट को कवर करने की संभावना है. ये क्रेडिट कार्ड रिटेलियो के एक लाख से भी ज्यादा मौजूदा कस्टमर्स के अलावा नए कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये होगी सहूलियत</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस कार्ड से कारोबारियों को तमाम सहूलियतें देने का दावा किय जा रहा है. बाजार में तमाम दूसरे कार्डों से तुलना में कंपनी इसे सबसे बेहतर बता रही है. उसका कहना है कि इस कार्ड के जरिए कारोबारियों न सिर्फ कैशबैक मिलेगा बल्कि रिवॉर्ड और बोनस प्वाइंट के जरिए खास क्लब के भी बेनिफिड दिए जाएंगे. इससे न सिर्फ सभी तरह के पेमेंट हो सकेंगे बल्कि पेट्रोल भराने पर अतिरिक्त फायदा मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार्ड के फीचर्स-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">कार्ड होल्डर्स को 50 दिनों तक की इंटरेस्ट फ्री पीरियड दिया जाएगा.</li> <li style="text-align: justify;">कार्ड के जरिए सभी मर्चेंट के यहां खर्च करने पर रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे.</li> <li style="text-align: justify;">हर माह 25 हजार रुपये खर्च करने पर 500 बोनस रिवॉर्ड प्वाइंट्स और 50 हजार रुपये प्रति माह खर्च करने पर 1,500 बोनस रिवार्ड प्वाइंट्स जैसे माइलस्टोन बेनिफिट दिए जाएंगे. (RIO क्लब के सदस्यों के लिए विशेष)</li> <li style="text-align: justify;">यूटिलिटी, टेलीकॉम, सरकारी और टैक्स पेमेंट पर 5 फीसदी कैशबैक दिए जाएंगे. हालांकि हर महीने कैशबैक की सीमा 250 रुपये दी जाएगी.</li> <li style="text-align: justify;">पेट्रोल पंपों पर 400 रुपये से 5 हजार रुपये की फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा. हालांकि हर महीने 250 रुपये तक फ्यूल सरचार्ज नहीं देना पड़ेगा.</li> <li style="text-align: justify;">क्रेडिट कार्ड के ग्राहक Smartbuy, SmartPay और Payzapp के ऑफर का भी उठा सकते हैं फायदा.</li> <li style="text-align: justify;">कारोबारी उद्येश्यों के लिए टर्म लोन एलिजिबिलिटी के अलावा ग्राहकों को नो-कॉस्ट और लो-कॉस्ट ईएमआई का आप्शन भी दिया जाएगा.</li> <li style="text-align: justify;">एचडीएफसी लंबे समय से बैंकिंग सेवाओं का भरोसेमंद नाम है. ये न सिर्फ बैंकिंग सेवाओं बल्कि म्युचुअल फंड और कर्ज से जुड़े प्लान लोगों को देता है और इस कारोबार का अपने सेग्मेंट में लीडर है. बैंक की तरफ से ऐसा बी2बी क्रेडिट कार्ड नई पहल के तहत लाया गाय है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/C3aEUPY vs PPF: करोड़पति बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये दमदार तरीका, जानिए पूरा कैल्कुलेशन</a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VcMjvA5 News: कल ओपन हो रहा इस केमिकल कंपनी का आईपीओ, सिर्फ 14000 लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा! जानें कैसे?</a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMRr9Vc
comment 0 Comments
more_vert