Mumbai News: MNS प्रमुख राज ठाकरे ने पड़ोसियों को लिखा सार्वजनिक पत्र, कहा- इस बार ऐसे मनाएं दिवाली
<p style="text-align: justify;"><strong>Raj Thackeray Letter to Neighbors:</strong> महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने शिवाजी पार्क (Shivaji Park) और दादर (Dadar) इलाकों में रहने वाले अपने पड़ोसियों को एक सार्वजनिक पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र के जरिये अपने पड़ोसियों से अपील की है कि वे शिवाजी पार्क और दादर इलाके को रोशनी से जगमग करने में सहभागिता निभाएं और धूमधाम से दिवाली (Diwali) मनाएं.</p> <p style="text-align: justify;">राज ठाकरे ने पत्र में लिखा है कि कोरोनाकाल के दो वर्षों में भी परंपरा को टूटने नहीं दिया गया है और इस साल भी दिवाली रोशनी के साथ मनाने जा रहे हैं. अपने पत्र के जरिये राज ठाकरे ने लोगों को दीपोत्सव पर्व पर परिवार और दोस्तों को लाने का आमंत्रण दिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज ठाकरे ने पत्र में यह लिखा</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज ठाकरे ने अपने पत्र में लिखा, ''मेरे शिवाजी पार्क के पड़ोसियों , सभी दादरकर और मुंबईकर, हर तरफ दीपावली का उत्साह नजर आ रहा है. पिछले कुछ वर्षों में कोरोना वायरस की वजह से दिवाली थोड़ी फीकी रही लेकिन इस बार दिवाली के मौके पर फिर से उत्साह और खुशी का माहौल है. दीपावली और शिवतीर्थ क्षेत्र की रोशनी यानी 'दीपोत्सव' पिछले 10 साल से नाता बन गए हैं. हर साल हम शिवतीर्थ, उसकी सड़कों और पेड़ों को रोशनी से जगमग करते हैं. कोरोना के दो साल में भी हमने उस परंपरा को टूटने नहीं दिया. इस साल भी हम इसी रोशनी के साथ दिवाली मनाने जा रहे हैं. मैं यह पत्र उस दीपोत्सव में आमंत्रित करने के लिए लिख रहा हूं.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'महाराष्ट्र से दुनिया को ईर्ष्या होगी'</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज ठाकरे ने पत्र में आगे लिखा, ''<a title="दिवाली" href="https://ift.tt/V4tJfX7" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> के मौके पर हम अपने घर, अपने यार्ड और अपने आसपास के परिसर को रोशनी से जगमगाते हैं. मैं दादर के शिवतीर्थ के इस क्षेत्र को अपना गृह प्रांगण मानता हूं, इसलिए आपके सहयोग और भागीदारी से हम इस प्रांगण को विभिन्न रंगों की रोशनी और अन्य अलंकरणों से रोशन करेंगे. मुझे लगता है कि अगर हर कोई अपने घर और अपने यार्ड और अपने परिवेश को इस तरह सुंदर बनाए रखेगा तो महाराष्ट्र से दुनिया को ईर्ष्या होगी. ऐसा करने के पीछे मेरी भी यही भावना है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिंदे-फडणवीस की मौजूदगी में होगा दीपोत्सव का उद्घाटन</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज ठाकरे ने पत्र ने आखिरी हिस्से में लिखा, ''21 अक्टूबर 2022 से तुलसी लग्न के दिन से आठ नवंबर 2022 तक दीपोत्सव का यह पर्व मनाया जाएगा. इस साल वसुबरसेला यानी 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री <a title="एकनाथ शिंदे" href="https://ift.tt/CTlME5F" data-type="interlinkingkeywords">एकनाथ शिंदे</a> और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में दीपोत्सव का उद्घाटन किया जाएगा. आप अवश्य पधारें, अपने पूरे परिवार को लेकर आएं और अपने मित्रों को बताएं. हम अकेले खुशियां नहीं मनाते. जितने अधिक लोग और मित्र इसमें भाग लेते हैं, समारोह की खुशी उतनी ही बढ़ जाती है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ताजमहल के बंद कमरों को खोलने वाली याचिका, HC के फैसले को बताया सही" href="https://ift.tt/Shf1VQa" target="_blank" rel="noopener">सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की ताजमहल के बंद कमरों को खोलने वाली याचिका, HC के फैसले को बताया सही</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZAisD7R
comment 0 Comments
more_vert