
<p style="text-align: justify;"><strong>Kevin Pietersen On Kolkata Knight Riders:</strong> इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे प्लेइंग इलेवन में लगातार बदलाव सबसे बड़ा कारण रहा है. बता दें कि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम इस सीजन में अब तक 13 मैचों में सिर्फ 6 मैच जीती है. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए कोलकाता को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी. </p> <p style="text-align: justify;">इस सीजन कोलकाता ने पांच नई सलामी जोड़ी का इस्तेमाल किया है और अजिंक्य रहाणे के चोट के कारण बाहर होने के बाद उन्हें लखनऊ के खिलाफ मैच में भी एक नई सलामी जोड़ी की आवश्यकता होगी. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स पर क्रिकेट लाइव शो पर कहा, "केकेआर के निराशाजनक प्रदर्शन का मुख्य कारण बहुत अधिक बदलाव रहा है, क्योंकि खिलाड़ियों को लगता है कि यह उनका आखिरी मैच है, जिसके कारण उन्हें प्रदर्शन करना ही होगा, वरना वे बाहर हो सकते हैं. मुझे नहीं लगता है कि खेल के इस फॉर्मेट में लगातार बदलाव करना सही नहीं है. इस प्रारूप में लगातार खेलने से ही खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ता है."</p> <p style="text-align: justify;">पीटरसन ने आगे कहा, "खिलाड़ी यह जानना चाहते हैं कि उनके पास अधिक मौके हैं, उन्हें यह महसूस कराने की जरूरत है कि आपसे उन्हें भरोसा मिल रहा है और मुझे नहीं लगता कि अगर आप बहुत अधिक बदलाव करते हैं तो आप वह भरोसा देते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी ओर इस सीजन में लखनऊ शानदार टीम रही है, लेकिन केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स से लगातार हार के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही है. पीटरसन ने बताया कि लखनऊ टूर्नामेंट के अंत में जोखिम नहीं उठा सकता है, खासकर जब तीन प्लेऑफ स्पॉट में अभी भी जगह बना सकते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/0Kv4w9l 2022: हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया 'फ्यूचर प्लान', कही ये बात</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/V9mrYvb 2022: इन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने जमकर लुटाया पैसा, लेकिन बेहद खराब रहा प्रदर्शन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RvLyI94
comment 0 Comments
more_vert