Kerala: केरल में बड़ा फेरबदल, विधानसभा अध्यक्ष एमबी राजेश को मंत्री पद की कमान, एएन शमसीर बनेंगे नए स्पीकर
<p style="text-align: justify;">केरल की सत्ता में बड़ा फेरबदल हुआ है. सत्तारूढ़ माकपा ने पार्टी के नवनियुक्त राज्य सचिव एम वी गोविंदन के मंत्रिमंडल से इस्तीफे की घोषणा की है. उनकी जगह विधानसभा अध्यक्ष एमबी राजेश मंत्री बनाए जाएंगे. वहीं, थलासेरी से विधायक एएन शमसीर को अगला विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राज्य सचिवालय की बैठक में यह फैसला लिया गया. यह भी तय हुआ कि विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश को मंत्री नियुक्त किया जाएगा. पार्टी की राज्य समिति के सदस्य और थलास्सेरी विधायक ए एन शमशीर विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">गोविंदन को पिछले हफ्ते माकपा के राज्य सचिव के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद यह फेरबदल हुआ है. गोविंदन ने पार्टी संगठन में वरिष्ठ नेता कोडियेरी बालकृष्णन की जगह ली है जो बीमार हैं.</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert