MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Telangana: तेलंगाना में निर्मला सीतारमण के काफिले को कांग्रेस समर्थकों ने रोका, बीजेपी कार्यकर्ताओं से हुई झड़प, कई घायल

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Telangana:</strong> केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शुक्रवार सुबह तेलंगाना के कामारेड्डी जिले पहुंची थी. इस दौरान युवा कांग्रेस के सदस्यों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीतारमण के काफिले में बाधा डालने की कोशिश की थी. जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई, जिसमें कई घायल हो गए. इस दौरान कार्यकर्ता पुलिस कर्मियों से भी भिड़ गए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीतारमण के काफिले को रोकने की कोशिश की<br /></strong>बता दें कि कांग्रेस समर्थकों ने आज तेलंगाना के कामारेड्डी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के काफिले का रास्ता रोकने का प्रयास किया था, जिसके बाद &nbsp;उन्हें हिरासत में लिया गया. बाद में बीजेपी समर्थकों ने मंत्री के समर्थन में सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की. पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर रास्ता खाली कराया.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANI/status/1565612330322460673?s=20&amp;t=nVx6yPIveqebY3xfvukP7g[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केंद्रीय मंत्री ने पीएडीएस दुकानों का किया दौरा</strong><br />बता दें कि जिले के बिरकुर में, केंद्रीय मंत्री ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों का दौरा किया और नागरिक आपूर्ति विभाग और जिला कलेक्ट्रेट के अधिकारियों से सवाल किया कि दुकानों से प्रधान मंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/FGNT0t3" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> की तस्वीर क्यों गायब है. उन्होंने कामारेड्डी के जिला कलेक्टर जितेश पाटिल से यह भी पूछा कि केंद्र द्वारा कितने पीडीएस चावल की आपूर्ति की जाती है और प्रधानमंत्री की फोटो क्यों गायब है.</p> <p style="text-align: justify;">संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर, सीतारमण ने अधिकारियों से विवरण का पता लगाने और उन्हें सूचित करने को कहा. सीतारमण भाजपा की संसद प्रवास योजना के तहत राज्य के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रही हैं और कामारेड्डी के अलावा वह शुक्रवार को बांसवाड़ा और अन्य क्षेत्रों का दौरा करेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;<a href="https://ift.tt/rMV6Zhb मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- कोई भ्रष्टाचारी को बचाएगा? मुस्कुराते हुए PM मोदी को लेकर कही ये बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/bSCJmXN Kishor Statement: बिहार की राजनीति को लेकर PK का बड़ा बयान, अनुभव के आधार पर की भविष्यवाणी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi