<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Indians' new finisher:</strong> मुंबई इंडियंस के लिए IPL का यह सीजन बेहद खराब साबित हुआ है. टीम को शुरुआती आठ मुकाबलों में लगातार शिकस्त झेलना पड़ी है. हालांकि पिछले दो मुकाबले जीतकर मुंबई की टीम ने थोड़ी राहत जरूर हासिल की. सबसे अच्छी बात यह रही कि इन दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस को एक बड़ा फिनिशर मिल गया. यह फिनिशर टिम डेविड है.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई इंडियंस ने इस बार IPL मेगा ऑक्शन में सिंगापुर के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को 8.25 करोड़ में खरीदा था. डेविड को इस सीजन के शुरुआती दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया गया था लेकिन इन दोनो मुकाबलों में वह टीम के लिए बिल्कुल भी काम नहीं आए थे. डेविड इन दोनों मैचों में महज 13 रन बना पाए थे. इसके बाद इन्हें अगले 6 मैचों में टीम से बाहर कर दिया गया हालांकि पिछले दो मैचों से उन्हें एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया और इस बार उन्होंने अपनी छवि के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.</p> <p style="text-align: justify;">टिम डेविड ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छठे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद पर नाबाद 20 रन जड़कर मुंबई को इस सीजन की पहली जीत दिलाई थी. इसके बाद शुक्रवार रात को हुए मुकाबले में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, जिसे गेंदबाजों ने बखूबी डिफेंड कर मुंबई को दूसरी जीत दिलाई. इस मैच में टिम ने 21 गेंद पर नाबाद 44 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्हें इस खास पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ दी मैच' भी चुना गया.</p> <p style="text-align: justify;">टिम डेविड ऐसे समय में लय में आए हैं जब मुंबई की टीम अपने लिए एक फिनिशर की तलाश में थी. दरअसल, इस साल विंडीज बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड फॉर्म में नहीं हैं. हार्दिक पांड्या जैसे फिनिशर भी टीम में नहीं है, ऐसे में मुंबई को इस सीजन में फिनिशर की कमी महसूस हो रही थी. एक अच्छे फिनिशर के न होने के कारण ही मुंबई को एक के बाद एक लगातार आठ हार झेलना पड़ी थी. अब टिम डेविड के रूप में मुंबई को पोलार्ड से बड़ा फिनिशर मिलते नजर आ रहा है. इस सीजन में टिम 4 मैचों में 38.50 की बल्लेबाजी औसत और 187.80 की स्ट्राइक रेट के साथ 78 रन बना चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब " href="
https://ift.tt/Dz07ZuF" target="">DC vs SRH: शेन वॉटसन ने वॉर्नर को 'SRH के पूर्व कप्तान' कहकर बुलाया, बदले में मिला यह मजेदार जवाब </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL 2022: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को गुजरात की स्क्वॉड में देखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन.." href="
https://ift.tt/eBdruXi" target="">IPL 2022: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को गुजरात की स्क्वॉड में देखना चाहते हैं हार्दिक पांड्या, लेकिन..</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KCDkloZ
comment 0 Comments
more_vert