
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market Closing:</strong> हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में आज अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 56,486.02 के लेवल पर बंद हुआ हैं. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 240.85 अंक यानी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ 16,871.30 के लेवल पर क्लोज हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन स्टॉक्स में रही बिकवाली</strong><br />आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर्स में खरीदारी देखने को मिली है. 30 में से करीब 4 स्टॉक लाल निशान में क्लोज हुए हैं. इस लिस्ट में HUL, Sun Pharma, Dr Reddy और Tata Steel के शेयर्स रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>26 शेयर्स हरे निशान में हुए बंद</strong><br />सोमवार को सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर के स्टॉक्स में देखने को मिली है. आज इंफोसिस टॉप गेनर रहा है. इंफोसिस के शेयर्स 3.73 फीसदी की तेजी के साथ 1890 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा एसबीआई, HDFC Bank, Axis Bank, ICICI Bank, Maruti, HDFC, विप्रो, टाइटन, कोटक बैंक, एलटी, टीसीएस, आईटीसी, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, रिलायंस, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया समेत कई स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गिरावट के साथ बंद हुए ये सेक्टर्स</strong><br />सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इसमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है. आज के कारोबार के बाद FMCG, मेटल, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर, निफ्टी ऑयल एंड गैस सभी सेक्टर लाल निशान में क्लोज हुए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन सेक्टर्स में रही तेजी?</strong><br />इसके अलावा तेजी के साथ बंद होने वाले सेक्टर की लिस्ट में निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल, आईटी और मीडिया सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Bank of Baroda में है खाता तो अब Whatsapp पर ही हो जाएंगे सारे काम, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/OVo7YdI" target="">Bank of Baroda में है खाता तो अब Whatsapp पर ही हो जाएंगे सारे काम, जल्दी से चेक कर लें डिटेल्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bank FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर! सिर्फ 3 साल के लिए लगाएं पैसा, मिलेगा 7 फीसदी ब्याज" href="
https://ift.tt/eaRZd9i" target="">Bank FD कराने वालों के लिए अच्छी खबर! सिर्फ 3 साल के लिए लगाएं पैसा, मिलेगा 7 फीसदी ब्याज</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert