
<p style="text-align: justify;">पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों को बिल्कुल मदद नहीं मिल पा रही है. रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के बाद कराची में हो रहे दूसरे टेस्ट में भी बल्लेबाज बिना किसी परेशानी के रन बना रहे हैं. पाकिस्तान की इन बेजान पिचों पर कई पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के जानकार सवाल उठा चुके हैं. इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट भी शामिल हो गए हैं. सलमान बट्ट अपने देश की पिचों पर तो बिफरे ही हैं, साथ ही उन्होंने भारत में तैयार होने वाली पिचों की जमकर तारीफ भी की है.</p> <p style="text-align: justify;">सलमान बट्ट ने कहा है, 'भारतीय पिचों पर गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही है. वहां पर बल्लेबाजों को पता है कि एक अच्छी गेंद अगर आ गई तो उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ेगा. ऐसे में बल्लेबाजों को अपने गेम में बदलाव लाना पड़ता है. वह ज्यादा सतर्क होकर खेलते हैं. लेकिन हमारे यहां गेंदबाजों को बिल्कुल मदद नहीं मिलती. ये सही नहीं है.'</p> <p style="text-align: justify;">सलमान बट्ट की यह टिप्पणी इसलिए आई है क्योंकि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अब तक पूरी तरह बोरियत से भरी रही है. रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में पूरे 5 दिन केवल 14 विकेट गिरे थे. कराची टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. इस टेस्ट में भी पिछले दो दिन में ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑलआउट नहीं हो पाई है. दोनों ही टेस्टों में गेंदबाजों को पिच से जरा भी मदद नहीं मिल रही है. ऐसे में दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों के चेहरों पर भी बोरियत साफ-साफ नजर आ रही है. इसके उलट भारत में चल रहे डे-नाइट टेस्ट में दो दिनों में ही 30 विकेट गिर चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है. यहां टीम को 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेलना है. यह दौरा शुरू होने से पहले टेस्ट सीरीज के बेहद रोचक होने की संभावनाएं जताई जा रही थी लेकिन बेजान पिचों के चलते अब तक टेस्ट सीरीज में बोरियत ही हाथ लगी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन " href="
https://ift.tt/mR0hlLX" target="">ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो " href="
https://ift.tt/qMwgCyk" target="">चलते-चलते धड़ाम से पूल में गिर पड़े एलेक्स कैरी, खूब लगे ठहाके, पैट कमिंस ने शेयर किया वीडियो </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert