MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

GST Collection: ध्वस्त हुए जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>GST Collection in April:</strong> देश में देश में जीएसटी (GST) कानून लागू होने के बाद से अप्रैल 2022 में सरकार द्वारा सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन किया है. वित्त वर्ष 2022-2023 की शुरुआत में जीएसटी कलेक्शन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है. इस महीने सरकार के खजाने में कुल 1,67,540 करोड़ रुपये आए हैं. जीएसटी लागू होने के बाद से एक महीने में सबसे ज्यादा टैक्स कलेक्शन अप्रैल 2022 में हुआ है. इससे पहले मार्च 2022 में भी रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन देखा गया था. मार्च के महीने में सरकार की कुल 1,42,095 करोड़ रुपये की कमाई जीएसटी के रूप में हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) ने कुछ देर पहले ही अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है. &nbsp;ट्वीट में मंत्रालय ने कहा है कि जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर आया है और इसने मार्च 2022 के अपने 1,42,095 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">GST Revenue collection for April 2022 highest ever at Rs 1.68 lakh crore<br /><br />Gross GST collection in April 2022 is all time high, Rs 25,000 crore more that the next highest collection of Rs. 1,42,095 crore, just last month<br /><br />Read more ➡️ <a href="https://ift.tt/iZ0IH3a> <a href="https://t.co/lTbjqa3wvz">pic.twitter.com/lTbjqa3wvz</a></p> &mdash; Ministry of Finance (@FinMinIndia) <a href="https://twitter.com/FinMinIndia/status/1520661387806056448?ref_src=twsrc%5Etfw">May 1, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पूरा टैक्स कलेक्शन का गणित समझें-</strong><br />अप्रैल 2022 में सरकार को कुल 1,67,540 करोड़ रुपये का राजस्व जीएसटी के रूप में मिला है जिसमें CGST 33,159 करोड़ रुपये का है और एसजीएसटी (SGST) &nbsp;का हिस्सा 41,793 करोड़ रुपये का है. इसके साथ ही IGST का हिस्सा 81,939 करोड़ रुपये का है. इसके साथ ही इसमें &nbsp;सेस का योगदान 10,649 करोड़ रुपये का है.इसके साथ ही 857 &nbsp;करोड़ रुपये का कलेक्शन सामान के आयात पर हासिल किया गया है.अप्रैल के नए कलेक्शन के साथ मार्च का &nbsp;1,42,095 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई कलेक्शन के आंकड़े को पछाड़ दिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल के मुकाबले हुई जीएसटी में हुई अच्छी-खासी बढ़ोतरी</strong><br />पिछले साल यानी अप्रैल 2021 के मुकाबले इस साल 20 प्रतिशत ज्यादा जीएसटी कलेक्शन देखा गया है. इसके साथ पिछले साल के मुकाबले इस साल आयात पर हासिल होने वाले टैक्स में 30 प्रतिशत की ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/XPcEgUt Tour Package: मई में है घूमने की प्लानिंग, रेलवे दे रहा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका, जानें पैकेज डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/TDEcMls बिटिया को 21 साल में बनाना चाहते हैं लखपति तो इस स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fn4NQ1g