<p style="text-align: justify;"><strong>Kiara Advani Trolled For Dress:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस कियाऱा आडवाणी (Kiara Advani) का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. कियारा पिछले दिनों अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' को लेकर लगातार सुर्खियों में रही हैं. 'जुग जुग जियो' में कियारा आडवाणी के साथ वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल में नजर आए हैं. हाल ही में 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jeeyo) की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जिसमें सभी स्टार कास्ट पहुंचे. हालांकि कियाऱा आडवाणी (Kiara Advani) पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची जिसे लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में अपने घर पर जुग जुग जियो की सक्सेस पार्टी होस्ट की थी. इस सक्सेस पार्टी का जश्न मनाने के लिए सभी स्टार कास्ट करण के घर पर पहुंचे. फिल्म की सक्सेस पार्टी में कियारा आडवाणी ग्रीन पेस्टल कलर का ब्लेजर आउटफिट कैरी करती दिखीं. इस लुक में कियारा काफी स्टनिंग लग रही थीं. कियारा आडवाणी पार्टी में ग्रीन पेस्टल कलर का लॉन्ग ब्लेजर पहने कैमरे के सामने पोज देती नजर आई हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/iabyuU0" /><br /><br /></p> <p style="text-align: justify;">लेकिन जब कियारा की तस्वीरें सामने आई तो कुछ लोगों को उनका ये लुक रास नहीं आया. इतना ही नहीं लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करना भी शुरू कर दिया. लोगों को कियारा का ये लुक अधूरा लगा. यहां तक कि कुछ यूजर्स ने यहां तक कह दिया कि लगता है कियारा पैंट पहनना भूल गई हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/hgHxyKV" /><br /><img src="
https://ift.tt/hgHxyKV" /></p> <p style="text-align: justify;">वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी की झोली में बैक टू बैट एक से बढ़कर एक कई फिल्में हैं. वहीं जुग जुग जियो से पहले कियारा 'भूल भूलैय्या' को लेकर भी लगाताऱ सुर्खियों में रही हैं. भूल भूलैया में कियारा के साथ कार्तिक आर्यन और तब्बू भी लीड रोल में नजर आई थीं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="जब सड़क पर अचानक डांस करने लगी थीं Sara Ali Khan, लोगों ने भिखारी समझ दे दिए थे पैसे और..." href="
https://ift.tt/SRnIVfC" target="">जब सड़क पर अचानक डांस करने लगी थीं Sara Ali Khan, लोगों ने भिखारी समझ दे दिए थे पैसे और...</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="जब बच्चन फैमिली को हो गया था कोरोना तो फोन करके Abhishek Bachchan पर इस वजह से बरस पड़े थे Ajay Devgn और ..." href="
https://ift.tt/H7E1MLq" target="">जब बच्चन फैमिली को हो गया था कोरोना तो फोन करके Abhishek Bachchan पर इस वजह से बरस पड़े थे Ajay Devgn और ...</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oYJHLwE
comment 0 Comments
more_vert