MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

VIDEO: अक्षर पटेल ने आवेश से इंग्लिश बोलने को लेकर पूछा दिलचस्प सवाल, जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

sports news

<p><strong>India vs Westindies Axar Patel Avesh Khan T20 Match:</strong> भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसमें भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. टीम इंडिया ने चौथे मैच में 59 रनों से जीत हासिल की थी. मैच के बाद अक्षर पटेल ने आवेश खान से उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल किया. इसके साथ-साथ अक्षर ने उनसे अंग्रेजी बोलने को लेकर दिलचस्प सवाल किया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है, जो कि काफी पसंद किया जा रहा है.</p> <p>बीसीसीआई ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें अक्षर ने आवेश से उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल किया. इस पर आवेश ने कहा, ''पता था कि पिछले दो मैचों में रन पड़ गए हैं, इसलिए यह मैच 'डू ओर डाई' वाला मैच था. मैंने कोच और अपने खास दोस्त (अक्षर पटेल) से बात की. उनसे सपोर्ट मिला.''</p> <p>अक्षर ने मजाकिया लहजे में आवेश से ज्यादा इंग्लिश बोलने को लेकर सवाल किया. इस पर उन्होंने कहा, ''हम पहले आयरलैंड और इंग्लैंड में थे. अब वेस्टइंडीज में हैं. यहां सभी इंग्लिश ही बोलते हैं. मैं अपनी इंग्लिश इंप्रूव कर रहा हूं.''</p> <p>आवेश ने अक्षर से उनकी बैटिंग को लेकर सवाल किया. अक्षर ने कहा, ''मेरा फ्लो अच्छा चल रहा था और अपने कॉन्फिंडेंस के साथ आगे बढ़ रहा था. मेरी टीम और कैप्टन बैक कर रहे थे. वे मुझे टाइम दे रहे थे. मैं अपना प्लान एग्जक्यूट किया. मुझे दो विकेट भी मिले.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Florida Diaries with <a href="https://twitter.com/akshar2026?ref_src=twsrc%5Etfw">@akshar2026</a> &amp; <a href="https://twitter.com/Avesh_6?ref_src=twsrc%5Etfw">@Avesh_6</a> 👌👌<br /><br />From bouncing back in style to chipping in with an all-round performance! 👍 👍<br /><br />The <a href="https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> duo discusses it all post the win in the 4th <a href="https://twitter.com/hashtag/WIvIND?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WIvIND</a> T20I. 👏 👏 - By <a href="https://twitter.com/28anand?ref_src=twsrc%5Etfw">@28anand</a> <br /><br />Full interview 🎥 🔽<a href="https://ift.tt/xu0qFdA> <a href="https://t.co/lSkrvI4zNz">pic.twitter.com/lSkrvI4zNz</a></p> &mdash; BCCI (@BCCI) <a href="https://twitter.com/BCCI/status/1556190646951899136?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="https://ift.tt/bU1iOsg 2022: आज गोल्ड मेडल मुकाबलों में मुक्के बरसाएंगे भारतीय बॉक्सर्स, एक्शन में होंगे ये चार खिलाड़ी</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/nrua3HF vs WI: आवेश खान को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड, बताया कैसे खराब प्रदर्शन के बाद की वापसी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qsCdhuz