MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

'आग से नहीं खेलें...', Amit Shah पर ममता बनर्जी का पलटवार, CAA को लेकर भी दिया बयान

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Mamata Banerjee Attacks Amit Shah:</strong> पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सत्तारूढ़ टीएमसी (TMC) और विपक्षी बीजेपी (BJP) में जुबानी जंग जारी है. गुरुवार को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कानून-व्यवस्था और सीएए को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को घेरा. इसके कुछ देर बाद सीएम ने खुद उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो सिर्फ बयानबाजी करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अमित शाह के सीएए वाले बयान पर कहा, ''CAA बिल लैप्स हो चुका है. वे इस बिल को संसद में क्यों नहीं ला रहे हैं? मैं नहीं चाहता कि नागरिकों के अधिकारों पर अंकुश लगे...हम सबको साथ रहना है, एकता ही हमारी ताकत है.'' उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;शाह केवल बंगाली और हिंदी भाषी समुदायों के बीच, हिंदुओं और मुसलमानों के बीच अलगाव उत्पन्न करना चाहते हैं. देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए कुछ भी न करें. आग से नहीं खेलें, जनता करारा जवाब देगी.''</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले सिलीगुड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि टीएमसी (ममता बनर्जी की पार्टी) अफवाह फैलाती है कि सीएए जमीन पर लागू नहीं होगा. कोरोना की लहर खत्म होने के बाद सीएए को लागू किया जाएगा. कान खोलकर के टीएमसी वाले सुन ले कि सीएए वास्तिविक्ता है, था और रहेगा. बंगाल से घुसपैठ समाप्त करेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/hqBlALNENGk" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, &ldquo;हमें उम्मीद थी कि तीसरी बार सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी खुद को सुधार लेंगी. हमने उनके खुद को सुधारने के लिये पूरे एक साल तक इंतजार किया, लेकिन वह नहीं बदलीं. राज्य में शासक का कानून लागू है.&rdquo; उत्तरी बंगाल के सिलीगुड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी &lsquo;कट मनी&rsquo; (जबरन वसूली), भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी.</p> <p style="text-align: justify;">ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कानून व्यवस्था पर अमित शाह के सवालों पर कहा कि अमित शाह को बीजेपी शासित राज्यों में दंगे और महिलाओं पर हमले नहीं दिखते हैं. उन्होंने कहा, ''वो गृह मंत्री हैं इसलिए उनको दिल्ली देखना चाहिए. दिल्ली के जहांगीरपुरी, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में क्या हुआ? उनको वो देखना चाहिए. उनके पास बंगाल नहीं है इसलिए बंगाल के बारे में उन्हें ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. बीजेपी का काम विभाजन पैदा करना है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Loudspeaker Row: 'बिना माफी मांगे, अयोध्या में नो एंट्री', राज ठाकरे को बीजेपी सांसद की धमकी" href="https://ift.tt/FOPlp1M" target="">Loudspeaker Row: 'बिना माफी मांगे, अयोध्या में नो एंट्री', राज ठाकरे को बीजेपी सांसद की धमकी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistan Conspiracy Burst: 'कहां डिलिवर करने हैं हथियार, पाक से मिलता था सिग्नल', संदिग्ध आतंकियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड" href="https://ift.tt/HR8LpmQ" target="">Pakistan Conspiracy Burst: 'कहां डिलिवर करने हैं हथियार, पाक से मिलता था सिग्नल', संदिग्ध आतंकियों को 10 दिन की पुलिस रिमांड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/h7EAOMT