<p style="text-align: justify;"><strong>Adani Enterprises Share:</strong> दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अडानी समूह (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की दूसरी कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enetrprises) देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के इंडेक्स निफ्टी 50 ( Nifty 50) में शामिल होने रही है. 30 सितंबर, 2022 से अडानी इंटरप्राइजेज निफ्टी 50 इंडेक्स में ट्रेड करने लगेगी. अडानी इंटरप्राइजेज सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट्स लिमिटेड ( Shree Cements Limited) की जगह इंडेक्स में लेने जा रही है. श्री सीमेंट्स को निफ्टी 50 से बाहर किया जा रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>निफ्टी 50 में समूह की दूसरी कंपनी शामिल</strong><br />गौतम अडानी की ग्रुप कंपनियों की इस फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज के लिए ये बड़ी उपलब्धि है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की इंडेक्स मेनटेंनेंस सब-कमिटी ने ये फैसला किया है जो तय करती है कि कौन कंपनी निफ्टी 50 में रहेगी. माना जा रहा है कि अडानी इंटरप्राइजेज के निफ्टी 50 में शामिल होने के बाद स्टॉक में 213 मिलियन डॉलर का इनफ्लो (Inflow) आ सकता है. वहीं श्री सीमेंट्स के निफ्टी 50 से बाहर होने के बाद 87 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो (Outflow) देखने को मिल सकता है. आपको बता दें अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड (Adani Ports & SEZ) पहले से निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अडानी इंटरप्राइजेज ने 2 साल में दिया 1080 फीसदी का रिटर्न</strong><br />निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल किए जाने की खबर के चलते शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन में अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 3344 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ने बीते कुछ वर्षों में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) दिया है. बीते एक साल में शेयर में 112 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. ठीक एक साल पहले शेयर 1571 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं दो सालों में शेयर ने 1081 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 2 सितंबर, 2022 को अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर 283 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. </p> <p style="text-align: justify;">अडानी इंटरप्राइजेज अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी है. अडानी समूह जिन सेक्टरों में विस्तार कर रही है अडानी इंटरप्राइजेज उन कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के शेयर खरीदते ही इस कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट!" href="
https://ift.tt/7lVZmMB" target="">Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया के शेयर खरीदते ही इस कंपनी का स्टॉक बना रॉकेट!</a></strong></p> <p><strong><a title="Small Saving Schemes: जानिए क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बचत योजना में निवेश पर है सबसे ज्यादा भरोसा?" href="
https://ift.tt/ufJNyoB" target="">Small Saving Schemes: जानिए क्यों प्रधानमंत्री </a><a title="नरेंद्र मोदी" href="
https://ift.tt/wq24VEm" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a><a title="Small Saving Schemes: जानिए क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बचत योजना में निवेश पर है सबसे ज्यादा भरोसा?" href="
https://ift.tt/ufJNyoB" target=""> को इस बचत योजना में निवेश पर है सबसे ज्यादा भरोसा?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert