Heavy Rain: देश भर में इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश, इन राज्यों को पहुंचा सबसे ज्यादा नुकसान
<p style="text-align: justify;"><strong>Heavy rain in India:</strong> देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों बारिश हो रही है. भारी बारिश से कई राज्यों में जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई राज्यों में बाढ़ के हालात भी बने हुए हैं. उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में सामान्य से ज्यादा बारिश होने के बाद यहां लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा. बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. </p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. राज्य में गंगा, यमुना, चंबल, बेतवा और केन सहित कई नदियां उफान पर हैं और इनके जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अब तक हजारों लोग बाढ़ राहत शिविरों में शरण ले चुके हैं. क्योंकि, बाढ़ से प्रयागराज के हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. गांव के लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>तमिलनाडु-बेंगलुरु में भी स्तिथि खराब </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, तमिलनाडु के मदुरै में भी बाढ़ से हालात लगातार खराब हो रहे हैं. वैगई बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं, बेंगलुरु के कई हिस्सों में लगातार मॉनसून की बारिश हुई, प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया, पेड़ उखड़ गए और ट्रैफिक जाम हो गया. मौसम विभाग की तरफ से लोगों को अलर्ट किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश ने तबाही मचा रखी है. राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश के कारण लोगों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं देहरादून में बीते सोमवार को बारिश के कारण एक मकान ढहने से एक बच्चे और दो महिलाओं की मौत हो गई. हिमाचल प्रदेश में भी दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फसलों को भी हुआ नुकसान </strong></p> <p style="text-align: justify;">देश भर में जुलाई में शुरू हुई तेज बारिश के कारण रोपे गए क्षेत्रों में पानी भर जाने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा. बारिश का पानी खेतों में जमने की वजह से काफी फसलें सड़ गई. उत्पादन में गिरावट के कारण किसानों को भी नुकसान हुआ. बारिश ने खेतों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें : </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="MP News: उज्जैन, देवास, इंदौर में हुई बारिश के बाद फिर बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर, छोटा पुल डूबा" href="https://ift.tt/fYqr3ZX" target="">MP News: उज्जैन, देवास, इंदौर में हुई बारिश के बाद फिर बढ़ा शिप्रा नदी का जलस्तर, छोटा पुल डूबा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Flood: भारत से पाकिस्तान तक बाढ़ की तबाही, सितंबर में भी भारी बारिश का अनुमान, जानें कहां कैसे हैं हालात" href="https://ift.tt/yDVXgvz" target="">Flood: भारत से पाकिस्तान तक बाढ़ की तबाही, सितंबर में भी भारी बारिश का अनुमान, जानें कहां कैसे हैं हालात</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/TQugsLi
comment 0 Comments
more_vert