UAE के राजदूत प्रतिनिधिमंडल के साथ जाएंगे कश्मीर, PM Modi से मिलकर निवेश पर करेंगे बातचीत
<p style="text-align: justify;">संयुक्त अरब अमीरात के एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल द्वारा व्यापार के अवसरों का पता लगाने के लिये भारत में यूएई के राजदूत अहमद अल्बना शीर्ष 12 सदस्यीय व्यापारिक नेताओं के साथ शुक्रवार 22 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेश पहुंच रहे हैं. यहां पर उनके प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का कार्यक्रम नियत है. </p> <p style="text-align: justify;">यह यात्रा 30 से अधिक गल्फ सीईओ के श्रीनगर में इसी तरह की यात्रा के लगभग एक महीने के बाद हो रही है. इस प्रतिनिधिमंडल ने पिछले महीने ही निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए गुलमर्ग और पहलगाम सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा किया था. घाटी में पिछले महीने आये इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य यहां पर निवेश के अवसरों को तलाशना था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डल झील भी जाएगा प्रतिनिधिमंडल</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को आने वाला 12 सदस्यीय दल श्रीनगर से सीधे गुलमर्ग जायेगा जहां पर वह डल झील में मशहूर गंडोला राइड करेंगे. इस दौरना वे विशेष होटल साइटों का भी दौरा करेंगे और गुलमर्ग में अन्य निवेश स्थलों की खोज करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">श्रीनगर में वे इफ्तार के बाद स्थानीय व्यापारी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे और परी महल की यात्रा और प्रसिद्ध डल झील में नाव की सवारी भी करेंगे. प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर जम्मू में पीएम मोदी से मुलाकात करेगा. आपको बता दें कि पीएम मोदी आर्टिकल 370 को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के नाम...</strong></p> <ol style="text-align: justify;"> <li> डॉ. अहमद अलबन्ना ( यूएई के भारत में राजदूत)</li> <li> सुल्तान अहमद बिन सुलेयम (डीपी वर्ल्ड ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ) </li> <li> उमर अल मुहैरी (डीपी वर्ल्ड के वाइस प्रेसिडेंट)</li> <li> मोहम्मद अली अलब्बार (एमार प्रॉपर्टीज के संस्थापक और प्रबंध निदेशक) </li> <li> अमित जैन (एम्मार प्रॉपर्टीज के ग्रुप सीईओ)</li> <li> एसा अब्दुल्ला बिन अहमद अल घुरैर (घुरैर इंवेस्टमेंट के अध्यक्ष)</li> <li> यूसुफ अली ( लुलु समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक)</li> <li> अबूबकर अलखौरी (सीईओ अबू धाबी कैपिटल ग्रुप)</li> <li> हमद अल-(सीईओ रॉयल स्ट्रेटेजिक पार्टनर्स)</li> <li> अमीर नागम्मी (विज फाइनेंसियल के चेयरमैन)</li> <li> सुल्तान अल (प्रिज्म ग्रुप के सीईओ)</li> <li> कमल वाचानी (अल-माया ग्रुप के चेयरमैन)</li> </ol> <p style="text-align: justify;">वहीं आपको बता दें कि इससे पहले एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था घाटी में इन सीईओ के आने से वादी में निवेश की उम्मीदों को और बढ़ावा मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बढ़ रहा कोरोना का खतरा! डॉ. एस के सरीन का दावा- जीनोम सीक्वेंसिंग में सामने आए ओमिक्रोन के 8 सब वेरिएंट" href="https://ift.tt/Isetbom" target="">बढ़ रहा कोरोना का खतरा! डॉ. एस के सरीन का दावा- जीनोम सीक्वेंसिंग में सामने आए <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/4eJwm9k" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> के 8 सब वेरिएंट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/how-did-the-violence-erupt-and-what-are-the-claims-of-both-the-parties-truth-of-jahangirpuri-violence-imprisoned-in-abp-news-sting-operation-2106795">कैसे भड़की हिंसा और क्या हैं दोनों पक्षों के दावे? ABP न्यूज़ के Sting Operation में कैद हुआ जहांगीरपुरी हिंसा का सच</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/5BDcaXd
comment 0 Comments
more_vert