<p style="text-align: justify;"><strong>Ravindra Jadeja and CSK:</strong> IPL 2022 के दौरान ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच तकरार की खबरें आने लगी थी. इसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ चुका है कि जडेजा और सीएसके ने अपनी राहें एक-दूसरे से अलग करने की पूरी तैयारी कर ली है. इन सब के बीच CSK ने शुक्रवार को अपने इस हरफनमौला खिलाड़ी के लिए खास पोस्ट कर सभी को चौंका दिया.</p> <p style="text-align: justify;">CSK ने रविंद्र जडेजा के लिए इस पोस्ट में लिखा है, 'जल्दी ठीक हो जाइए जड्डू, और पहले से ज्यादा मजबूत होकर वापसी कीजिए.' CSK ने इसके साथ ही जडेजा की एक तस्वीर भी शेयर की है. CSK की यह पोस्ट इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि कुछ वक्त पहले ही जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थी. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आ चुका था कि IPL के बाद से ही जडेजा का अपनी फ्रेंचाइजी से कोई कम्यूनिकेशन नहीं है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Speedy Recovery, Jaddu! Come back stronger than ever!<a href="
https://twitter.com/hashtag/AsiaCup2022?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AsiaCup2022</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/WhistlePodu?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WhistlePodu</a> 🦁💛 <a href="
https://twitter.com/imjadeja?ref_src=twsrc%5Etfw">@imjadeja</a> <a href="
https://t.co/zjuKx19eNQ">
pic.twitter.com/zjuKx19eNQ</a></p> — Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) <a href="
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1565689150506151937?ref_src=twsrc%5Etfw">September 2, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि IPL 2022 की शुरुआत में अचानक एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी जडेजा को ट्रांसफर कर दी थी. जडेजा इस नई जिम्मेदारी से बेहद खुश भी थे लेकिन वह एक अच्छे कप्तान साबित नहीं हो पाए थे. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने बैक टू बैक मैच हारे थे और IPL प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई थी. इसके बाद जडेजा खुद कप्तानी से हट गए थे.</p> <p style="text-align: justify;">IPL के आखिरी मैचों में भी जडेजा नदारद रहे थे. जडेजा और उनकी इस फ्रेंचाइजी के बीच उस दौर में क्या-कुछ बातें हुईं, यह तो जानकारी में नहीं है लेकिन इसके बाद बाद लगातार दोनों के बीच खाई बढ़ती गई. फिलहाल इतना साफ है कि जडेजा अगले सीजन में शायद ही चेन्नई के साथ खेलते नजर आएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="T20I Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इसी एशिया कप में हो सकता है उलटफेर" href="
https://ift.tt/o9RsJen" target="">T20I Rankings: बाबर आजम से नंबर-1 का ताज छीन सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इसी एशिया कप में हो सकता है उलटफेर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट" href="
https://ift.tt/2oO0hNS" target="">Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OlL3PNB
comment 0 Comments
more_vert