MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Rajashthan: दलित लड़कियों ने छात्रों को परोसा भोजन तो रसोइए ने फिंकवा दिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Midday Meal:</strong> राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले के एक सरकारी स्कूल के रसोइए को दो दलित छात्राओं (Dalit Girls Students) के साथ कथित रूप से भेदभाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. बारोड़ी क्षेत्र के एक सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल में दलित छात्राओं ने शुक्रवार को लाला राम गुर्जर द्वारा पकाया गया मिड डे मील (Midday Meal) छात्रों को परोसा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि लालाराम गुर्जर (Lala Ram Gurjar) ने इस पर आपत्ति जताई और भोजन कर रहे छात्रों से कहा कि वे इसे फेंक दें क्योंकि यह दलित छात्राओं ने परोसा है. छात्रों ने उसके कहने पर भोजन फेंक दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रसोइए के खिलाफ मामला दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">उदयपुर के सरकारी स्कूल की छात्राओं ने इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद वे अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ स्कूल पहुंचीं और रसोइए के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कहा कि अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गोगुंदा थाने (Gogunda Police Station) में रसोइए के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दलित छात्राओं से भेदभाव करने पर गिरफ्तारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के मुताबिक मामला सही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की गई. रसोइयों को दलित छात्राओं के साथ कथित रूप से भेदभाव करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. छात्रों ने इसलिए खाना फेंक दिया क्योंकि दलित छात्राओं (Dalit Girls) ने इसे परोसा था. उन्होंने बताया कि रसोइया (Cook) अपनी पसंद के उच्&zwj;च जाति के छात्रों को खाना परोसने को कहता था, लेकिन खाना ढंग से नहीं परोसे जाने की शिकायत के बाद एक शिक्षक ने शुक्रवार को दलित लड़कियों को खाना परोसने को कहा, लेकिन जब स्कूल की दो दलित छात्राओं ने खाना परोसा तो रसोइए ने खाना फिंकवाया दिया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mumbai Murder Case: स्कूल के लिए निकली 14 साल की लड़की का सूटकेस में मिला शव, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार" href="https://ift.tt/f7tRJep" target="">Mumbai Murder Case: स्कूल के लिए निकली 14 साल की लड़की का सूटकेस में मिला शव, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sambit Patra On Congress: गहलोत के बयान पर BJP का हमला, कहा, पीड़ित महिलाओं को बता रहे झूठा" href="https://ift.tt/KZuf1QU" target="">Sambit Patra On Congress: गहलोत के बयान पर BJP का हमला, कहा, पीड़ित महिलाओं को बता रहे झूठा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OlL3PNB