
<p><strong>Sachin Tendulkar B'day</strong>: आज भारतीय क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है. 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन आज 49 वर्ष के हो गए. टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा शतक तक क्रिकेट के अनेकों रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले सचिन के लिए हर किसी के मन में एक अलग ही सम्मान होता है. सचिन को देखना और उनसे एक बार मिलने के लिए क्रिकेट फैंस पागल रहते हैं. इसी तरह जब मुंबई इंडियंस के युवाओं को सचिन से पहली बार मिलने का मौका मिला तो यह भी इन होने वाले स्टार्स के लिए सपने के सच होने जैसा था. मुंबई इंडियंस ने सचिन के जन्मदिन पर अपने युवा खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर से अपनी पहली मुलाकात की कहानी बयां कर रहे हैं.</p> <p>ऋतिक शौकिन बताते हैं, 'जब मैं पहली बार उनसे मिला तो मैं उनके पैर छूने चला गया, उन्होंने मना किया कि ऐसे मत करो. लेकिन मेरे लिए तो वह भगवान हैं तो मैं खूद को रोक नहीं सका' तिलक वर्मा ने बताया, 'सचिन सर से मिलना सपने के सच होने जैसा है. जब भी मैं उनसे मिलता हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं.' डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से उन्हें (सचिन तेंदुलकर) जानना और उनके साथ समय गुजारना ही एक सम्मान की बात है.'</p> <p>वीडियो में ये युवा खिलाड़ी सचिन की अपनी पसंदीदा पारियों का जिक्र करते हुए भी सुनाई देते हैं. किसी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी बिना कवर ड्राइव वाली 241 रन की पारी सबसे अच्छी लगती है तो किसी को बांग्लादेश के खिलाफ उनका लगाया एक शतक सबसे दमदार लगता है. ये युवा खिलाड़ी यह भी कहते सुनाई देते हैं कि पूरे भारत को सचिन सर ने ही क्रिकेट देखने के लिए प्रोत्साहित किया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">"He inspired all of 🇮🇳 to watch cricket." 💙<br /><br />The boys wish & share their experience of meeting 𝗦𝗮𝗰𝗵𝗶𝗻 for the first time on his special day 🥳 <a href="
https://t.co/JQ9wquIPZW">
pic.twitter.com/JQ9wquIPZW</a></p> — Mumbai Indians (@mipaltan) <a href="
https://twitter.com/mipaltan/status/1518081743005249537?ref_src=twsrc%5Etfw">April 24, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>जीत का तोहफा देना चाहेगी पलटन</strong><br />मुंबई इंडियंस की पलटन आज अपने मेंटर सचिन तेंदूलकर को इस खास दिन पर जीत का तोहफा देने की हरसंभव कोशिश करेगी. मुंबई की टीम अब तक इस सीजन में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है. टीम को अपने सातों मैच गंवाने पड़े हैं. आज मुंबई का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से हैं. मुंबई के लिए एक अच्छी बात यह है कि यह मुकाबला उनके होम ग्राउंड वानखेड़े में खेला जाएगा.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="IPL 2022: 'विवादित बॉल' के बाद हुए ड्रामे पर शेन वॉटसन ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को बताया गलत " href="
https://ift.tt/uanCXBe" target="">IPL 2022: 'विवादित बॉल' के बाद हुए ड्रामे पर शेन वॉटसन ने तोड़ी चुप्पी, कप्तान ऋषभ पंत के बर्ताव को बताया गलत </a></strong></p> <p><strong><a title="Watch: 'विवादित गेंद' को लेकर पिच पर उलझे चहल और कुलदीप, बाउंड्री पर पंत और बटलर में हुई कहासुनी " href="
https://ift.tt/cEvQYdA" target="">Watch: 'विवादित गेंद' को लेकर पिच पर उलझे चहल और कुलदीप, बाउंड्री पर पंत और बटलर में हुई कहासुनी </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YZ5hVan
comment 0 Comments
more_vert