
<p style="text-align: justify;"><strong>Nykaa Share Price:</strong> ब्यूटी और वेलनेस कंपनी Nykaa के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को जबरदस्त झटका लगा है. स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से पहली बार Nykaa का शेयर आईपीओ प्राइस लेवल से नीचे जा लुढ़का है. संवत 2078 में स्टॉक एक्सचेंज पर अपने बंपर लिस्टिंग से तहलका मचाने वाले Nykaa के शेयर के लिए संवत 2079 के शुरु होने के साथ बुरी खबर आई. मंगलवार के ट्रेडिंग सत्र में Nykaa का शेयर 1125 रुपये के अपने आईपीओ प्राइस से नीचे गिरकर 1117 रुपये के लेवल पर जा लुढ़का है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहली बार आईपीओ प्राइस के नीचे </strong><br />सुबह Nykaa का शेयर 1147.80 रुपये के भाव पर खुला. लेकिन मुनाफावसूली के चलते शेयर 2 फीसदी गिरकर 1120 रुपये के लेवल पर आ गया. 2021 में लिस्टिंग के बाद से ये पहली बार Nykaa का शेयर प्राइस 1125 रुपये के नीचे आया है. 10 नवंबर 2021 को स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) पर कंपनी की लिस्टिंग हुई थी तो शेयर ने आईपीओ प्राइस ( IPO Price) से निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया था. 1125 रुपये वाला Nykaa का शेयर 2573 रुपये तक जा पहुंचा था. लेकिन मुनाफावसूली के चलते शेयर 56 फीसदी नीचे आ गया. Nykaa का मार्केट कैप घटकर 52,914 करोड़ रुपये रह गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खत्म हो रहा लॉक इन पीरियड </strong><br />एंकर निवेशकों के लिए शेयर में निवेश का एक साल का लॉक इन पीरियड 10 नवंबर, 2021 को खत्म होने जा रहा है. माना जा रहा है लॉक इन पीरियड खत्म होने के बाद Nykaa के शेयर में और भी गिरावट आ सकती है. ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के लिस्टिंग के भी एक साल पूरे होने के बाद शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>टेक कंपनियों के शेयर आईपीओ प्राइस के नीचे</strong><br />Nykaa का शेयर भी आईपीओ प्राइस लेवल के नीचे जा लुढ़का है. 2021 में आए पेटीएम (Paytm), पॉलिसीबाजार ( Policybazaar), जोमैटो, कारट्रेड जैसी टेक कंपनियों के शेयर भी आईपीओ प्राइस लेवल के नीचे ट्रेड कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Online Shopping: ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए ऑनलाइन साइट्स पर प्रोडक्ट-सर्विसेज के पेड रिव्यू पर कसेगा शिकंजा!" href="
https://ift.tt/lAkXfTZ" target="_self">Online Shopping: ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए ऑनलाइन साइट्स पर प्रोडक्ट-सर्विसेज के पेड रिव्यू पर कसेगा शिकंजा!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PqzcXhx
comment 0 Comments
more_vert