<p style="text-align: justify;"><strong>OnePlus </strong><strong>10</strong><strong>R </strong><strong>5G On Amazon</strong>: मार्केट में बैक टू बैक नये स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं. वन प्लस ने भी नया OnePlus 10R 5G फोन लॉन्च किया है. ये फोन प्रीमियम सेगमेंट का फोन है और इस फोन की बैटरी और कैमरा बेहद शानदार है. फोन को 4 मई से अमेजन से खरीद सकते हैं. जानिये इस फोन के सभी फीचर्स और क्या है इसकी कीमत.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="See Amazon Deals and Offers here" href="
https://amzn.to/3urGDV0" target="_blank" rel="noopener">See Amazon Deals and Offers here</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/2kxolS4" /></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Specification Of One Plus 10R 5G " href="
https://amzn.to/3vrLOWu" target="_blank" rel="nofollow noopener">Specification Of One Plus 10R 5G </a></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>वन प्लस की सीरीज के महंगे फोन में OnePlus 10R 5G लॉन्च हुआ है. फोन में जिसकी इस फोन में 8GB RAM, 128GB Storage और 80W की चार्जिंग वाले वेरियेंट की कीमत है 38,999 रुपये. 8GB RAM, 128GB Storage वाले वेरियेंट की कीमत है 42,999 और 80W फास्ट चार्जिंग वाले फोन की कीमत 43,999 रुपये है</li> <li>5G नेटवर्क पर चलने वाले इस फोन में कैमरा भी नंबर-1 है . इस फोन में 50MP का मेन कैमरा है .साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा है. फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा है</li> <li>इस फोन में 5G-ready MediaTek Dimensity 8100-MAX octa-core chipset प्रोसेसर है. Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ फोन का स्क्रीन साइज 6.7 इंच है और इसमें लेटेस्ट LTPO टेक्नॉलोजी है.</li> <li>और 80W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी है जो 32 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है. फोन के दूसरे वेरियेंट में 150W SUPERVOOC साथ ही 4500 mAh की बैटरी है जो सिर्फ 3 मिनट में 30% चार्ज हो जाती है.</li> <li><a title="Specification Of One Plus 10R 5G " href="
https://amzn.to/3vrLOWu" target="_blank" rel="nofollow noopener">Specification Of One Plus 10R 5G</a></li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: </strong><strong>ये पूरी जानकारी </strong><strong>Amazon </strong><strong>की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए </strong><strong>Amazon </strong><strong>पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी</strong><strong>, </strong><strong>कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/94QlmLy
comment 0 Comments
more_vert