MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

CBI ने इंटरपोल, NCB के साथ मिलकर चलाया 'आपरेशन गरुड़', भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद, 177 गिरफ्तार

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Operation Garud:</strong> सीबीआई (CBI) ने इंटरपोल, एनसीबी (NCB) और 8 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर 'ऑपरेशन गरुड़' चलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है. आपरेशन गरूड़ में सीबीआई ने 175 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. सीबीआई ने ये आपरेशन इंटरपोल, एनसीबी और 8 राज्यों और यूनियन टेरिटरी की पुलिस के साथ मिलकर चलाया. आपरेशन गरुड़ के दौरान करीब 125 एफआईआर दर्ज की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपरेशन गरुड़ से तोड़ा इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रेफिकर का नेटवर्क</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई के मुताबिक ऑपरेशन गरुड़ का मकसद भारत मे मौजूद ड्रग्स माफियाओं (Drugs Mafia) के विदेशी नेटवर्क को तोड़ना था. जिससे भारत में ड्रग ट्रैफिकिंग पर लगाम लगाई जा सके. इस ऑपरेशन में सीबीआई ने एनसीबी और स्टेट पुलिस के साथ-साथ इंटरपोल के साथ कोऑर्डिनेटर किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हिरासत में 6600 संदिग्ध</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई के मुताबिक इस आपरेशन में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, दिल्ली और मणिपुर की पुलिस ने करीब 6600 संदिग्धों को हिरासत में लिया और 175 तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना ड्रग्स हुआ बरामद?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीबीआई के मुताबिक़ गिरफ्तार ड्रग्स माफियाओं के पास से 5.125 किलो हेरोइन, 33.936 किलो फांज, 3.29 किलो चरस, 1365 ग्राम मेफेड्रोन, 33 किलो स्मैक, 1.15 किलो ओपियम और कई प्रतिबंधित नारकोटिक्स बरामद किए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="MTP Act: SC ने मैरिटल रेप को बलात्&zwj;कार की श्रेणी में डाला, अविवाहित महिला को भी 24 हफ्ते तक के गर्भ के अबॉर्शन का अधिकार" href="https://ift.tt/JBKdSac" target="null">MTP Act: SC ने मैरिटल रेप को बलात्&zwj;कार की श्रेणी में डाला, अविवाहित महिला को भी 24 हफ्ते तक के गर्भ के अबॉर्शन का अधिकार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार से काफ़ी नाराज़ हैं पूर्व सैनिक, बोले- फडणवीस आजकल नहीं दे रहे तवज्जों" href="https://ift.tt/uj6Ak80" target="null">Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार से काफ़ी नाराज़ हैं पूर्व सैनिक, बोले- फडणवीस आजकल नहीं दे रहे तवज्जों</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/1UOfPH6