MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

एस जयशंकर ने की बूचा नरसंहार की निंदा, संसद में बोले- मासूमों की जान की कीमत पर कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता

india breaking news
<p>रूस और यूक्रेन के बीच जंग को 40 से ज्यादा दिन हो गए हैं. यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूसी सेना ने कीव के पास &nbsp;बूचा शहर में सामूहिक तौर पर कत्लेआम मचाया है. उनका आरोप है कि यूक्रेनी सेना ने बूचा में कई निर्दोष लोगों की जान ली है. बूचा की इस घटना पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में बयान दिया. &nbsp;</p> <p>सदन को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि युद्ध से विवाद का हल नहीं निकल सकता. विवाद का हल बातचीत एवं कूटनीति से होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत ने बूचा नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि कई सांसदों ने बूचा में घटना को उठाया. हम रिपोर्टों से बहुत व्यथित हैं. हम वहां हुई हत्याओं की कड़ी निंदा करते हैं. &nbsp;यह एक अत्यंत गंभीर मामला है, हम स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करते हैं.</p> <p>विदेश मंत्री ने कहा कि हम संघर्ष(रूस-यूक्रेन विवाद) के खिलाफ हैं. हमारा मानना ​​है कि खून बहाकर और मासूमों की जान की कीमत पर कोई समाधान नहीं निकाला जा सकता है. संवाद और कूटनीति किसी भी विवाद का सही समाधान है.&nbsp;</p> <p>विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा मानना है कि खून एवं रक्तपात और निर्दोष लोगों के मारने से किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता. आज के समय में किसी भी विवाद का हल निकालने का सही तरीका बातचीत एवं कूटनीति है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-<a title="Watch: 'तुम तो किराये के हो', इमरान खान के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, पत्रकारों ने लगाए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे" href="https://ift.tt/nYAOK0h" target="">Watch: 'तुम तो किराये के हो', </a><a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/HQDsXvC" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a><a title="Watch: 'तुम तो किराये के हो', इमरान खान के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, पत्रकारों ने लगाए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे" href="https://ift.tt/nYAOK0h" target=""> के मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, पत्रकारों ने लगाए गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे</a></strong></p> <p><strong>P<a title="akistan Political Crisis: सियासी संकट के बीच PM इमरान की अपील- विदेशी ताकतों से मु्ल्क को बचाने के लिए सामने आए अवाम" href="https://ift.tt/tu0YMWc" target="">akistan Political Crisis: सियासी संकट के बीच PM इमरान की अपील- विदेशी ताकतों से मु्ल्क को बचाने के लिए सामने आए अवाम</a></strong></p> <p>&nbsp;</p> <p>&nbsp;</p> <p>&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/HK73w9T