Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा की जमानत पर बुधवार को आएगा फैसला
<p style="text-align: justify;"><strong>Navneet Rana Bail:</strong> जेल में बंद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) की जमानत पर निचली अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. आज कोर्ट पूरा ऑर्डर नहीं लिख पाई इस वजह से फैसला नहीं हो सका. मंगलवार को छुट्टी है, ऐसे में आदेश 4 मई की सुबह को आएगा.</p> <p style="text-align: justify;">नवनीत राणा और रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के एलान के बाद गत 23 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था. उनके एलान के बाद काफी विवाद हुआ. पुलिस ने दोनों के खिलाफ राजद्रोह और ‘‘विभिन्न समूहों के बीच द्वेष को बढ़ावा’’ देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. </p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तारी के बाद उन्होंने जमानत याचिका दाखिल की थी. शनिवार को अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ने अपनी दलीलें पूरी की, जिसके बाद विशेष न्यायाधीश आर. एन. रोकाडे ने सोमवार के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था. </p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा भायखला जेल में बंद हैं जबकि उनके पति पड़ोसी नवी मुंबई में तलोजा जेल में हैं. रवि राणा बडनेरा से विधायक हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Nawab Malik Case: कोर्ट ने हॉस्पिटल से मांगी नवाब मलिक की हेल्थ रिपोर्ट, बेटी और दामाद को मिलने की दी इजाजत" href="https://ift.tt/ziFGnyB" target="">Nawab Malik Case: कोर्ट ने हॉस्पिटल से मांगी नवाब मलिक की हेल्थ रिपोर्ट, बेटी और दामाद को मिलने की दी इजाजत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert