Kashmir Terrorism: कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ पर लगाम, सेना के बड़े अधिकारी ने दी जानकारी
<p style="text-align: justify;"><strong>Kashmir Terrorism:</strong> कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ लगातार सेना का एक्शन जारी है. पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों ने कई आतंकी संगठनों के कमांडरों को मौत के घाट उतारा है. अब आतंकी गतिविधियों को लेकर चिनार कॉप्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि अब सीमा पर घुसपैठ काफी कम हो चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कश्मीर में एक्सपोज हो चुके हैं आतंकी</strong><br />सेना के अधिकारी डीपी पांडे ने बताया कि, इस साल सीमा पर सिर्फ एक ही घुसपैठ की कोशिश हुई, जिसे नाकाम कर दिया गया. अब आतंकी हमारे घुसपैठ रोधी ग्रिड को पार नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि, कश्मीर में ज्यादातर आतंकवादी शांत हो चुके हैं, लेकिन अब वो यहां युवाओं को आतंक का चेहरा बनाकर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि अब लोकल आतंकियों की संख्या में काफी कमी आई है तो वो पूरी तरह एक्सपोज हो चुके हैं. ऐसे में वो बार-बार सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सेना ने भी बदले अपने तरीके </strong><br />पिछले कुछ दिनों में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि आतंकी भी अब आधुनिक हथियारों और इक्विपमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिनमें सेटेलाइट फोन, नाइट विजन डिवाइस और इसी तरह की अन्य चीजें शामिल हैं. इस पर जवाब देते हुए लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने कहा कि, आतंकियों को ये चीजें जरूर मिली हैं लेकिन वो ज्यादा संख्या में नहीं हैं. हमने भी अपने नियम और तरीके बदले हैं. ये कोई बड़ी चुनौती नहीं है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Hanuman Chalisa Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच MNS ने मुंबई में लगाए चलो अयोध्या के पोस्टर, जून में अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे" href="https://ift.tt/LrEknFc" target="">Hanuman Chalisa Row: लाउडस्पीकर विवाद के बीच MNS ने मुंबई में लगाए चलो अयोध्या के पोस्टर, जून में अयोध्या जाएंगे राज ठाकरे</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert