बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला
<p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता किरीट सोमैया के ख़िलाफ़ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसपर सोमैया का कहना है कि मुंबई पुलिस के पास FIR के लिए कोई सबूत नहीं है, इसी वजह से पुलिस मुझे मेरे ख़िलाफ़ दर्ज की गई FIR की कॉपी नहीं नहीं दे रही है. वो सिर्फ कहते हैं कि FIR दर्ज किया है. सोमैया के ख़िलाफ़ मुंबई के RCF पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और कहा कि संजय राउत जो मेरे ख़िलाफ़ इतने आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने अभी तक इस आरोप को साबित करने जैसे एक भी सबूत नही दिए हैं. सोमैया ने कहा कि वो किसी भी जांच से डरते नहीं हैं. पुलिस ने मामला दर्ज किया है तो वो जांच करें, उसका स्वागत है. इसके अलावा मैं यह भी कहूंगा कि मैं अबतक ठाकरे सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किरीट सोमैया के खिलाफ मुंबई पुलिस में मामला दर्ज</strong></p> <p style="text-align: justify;">उधर, जब ABP न्यूज़ ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया से सवाल पूछा कि आपने जो पैसे INS विक्रांत के नाम पर जमा किए थे वो गए कहां. इस सवाल का जवाब दिए बिना ही सोमैया अपनी कुर्सी से उठ गए और सिर्फ़ यही कहते रहे कि उनके ख़िलाफ़ जो आरोप लगाए गए हैं उसे साबित करने के लिए ठाकरे सरकार जनता के सामने सबूत रखे. सोमैया ने कहा कि ये 57 करोड़ का आंकड़ा, और ये 600 बॉक्स का आंकड़ा कहां से आया, इसकी जानकारी जनता के सामने रखना चाहिए. आपको बता दें कि बीती रात बीजेपी नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील सोमैया के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उनके ख़िलाफ़ ट्रॉम्बे पुलिस में आईपीसी की धारा 420, 406, और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. सोमैया के ख़िलाफ़ यह FIR पूर्व सैनिक बबन भोसले की शिकायत के बाद दर्ज हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>INS विक्रांत फंड को लेकर जमा करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक दिन पहले ही शिवसेना सांसद संजय राउत ने किरीट सोमैया पर बड़ा आरोप लगाया था और RTI की कॉपी दिखाते हुए सवाल खड़ा किया था कि आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) को बचाने के लिए जो सोमैया ने करोड़ों रुपए जमा किए थे वह कहां गए? राउत ने कहा था आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसे जमा किए थे. ये पैसे राजभवन में जमा होने थे, आरोप यह भी लगे की सोमैया ने तब राजभवन में पैसे जमा करने की बात की थी, लेकिन जब राजभवन से इस संदर्भ में RTI के माध्यम से जानकारी मांगी गई तो पता चला कि उनके पास इस तरह से पैसे आने की कोई जानकारी नही है. राउत ने दावा किया था कि किरीट सोमैया ने 57 करोड़ रुपये का घोटाला किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="क्या अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी? AAP नेता मनीष सिसोदिया ने दिया ये बयान" href="https://ift.tt/EenxN9t" target="">क्या अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएगी बीजेपी? AAP नेता मनीष सिसोदिया ने दिया ये बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अब डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर होने की तैयारी, आज जारी होगी 100 हथियारों की लिस्ट जिनका आयात होगा बंद" href="https://ift.tt/UW43eT8" target="">अब डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर होने की तैयारी, आज जारी होगी 100 हथियारों की लिस्ट जिनका आयात होगा बंद</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/2TN4z8j
comment 0 Comments
more_vert