<p style="text-align: justify;">मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से जाने माने सिंगर केके इस दुनिया को अलविदा कह गए. वो कोलकता में एक कंसर्ट में परफॉर्म कर रहे थे. जिसके बाद वो अपने होटल पहुंचे जहां उनकी तबीयत बिगड़ी, और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो उन्हें वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.</p> <p style="text-align: justify;">गौरलतब है कि, केके एक ऐसे सिंगर थे जिन्होंने अपने करियर में 200 से भी ज्यादा गाने गाए थे. और उन्हीं में से एक गाना है ‘तड़प तड़प के इस दिल से आह निकलती रही’. जिस गाने ने उनकी ज़िंदगी ही हमेशा के लिए बदल कर रख दी थी. उनका यह गाना साल 1999 में आई सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का है. और इस गाने कि लोकप्रियता इस कदर है कि इसे सुनते ही लोगों के आंखों से आंसू निकल आते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">केके से यह गाना जाने माने म्यूजिक कंपोज़र इस्माइल दरबार ने गवाया था. हालांकि आपको बता दें इस गाने के लिए केके पहली पसंद नहीं थे. और ना ही यह गाना सलमान खान की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए था.</p> <p style="text-align: justify;">इस्माइल दराबार ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए बताया कि यह गाना किसी दूसरे निर्माता और फिल्म के लिए था. और यह किसी मशहूर कव्वाल से गवाया जाना जाता था. लेकिन इस्माइल ने यह गाना केके से गवाया. जिसके बाद वो निर्माता नाराज़ भी हो गए थे. और फिर इस गाने को सलमान खान की फिल्म में इस्तेमाल किया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केके ने गाने से कर दिया था इंकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस्माइल ने ये भी बताया कि जब उन्होंने केके से इस गाने के लिए बात की थी तो उन्होंने इसे गाने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद इस्माइल ने अपने तरीके से केके को मनया और यह गाना गवाया.</p> <p style="text-align: justify;">साथ ही इस्माइल ने ये भी कहा कि केके उनसे हमेशा कहा करते कि मुझसे और गाना ना गवाइए क्योंकि आपके एक गाने ने ही मुझे अकल्पनीय कामयाबी दिला दी है!</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें- RIP Singer KK: 'तड़प-तड़प..' से लेकर 'छोड़ आए हम वो गलियांं' तक... ये हैं KK के 10 यादगार गाने" href="
https://ift.tt/kyUrvOs" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें- RIP Singer KK: 'तड़प-तड़प..' से लेकर 'छोड़ आए हम वो गलियांं' तक... ये हैं KK के 10 यादगार गाने</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस्माइल ने केके के मौत पर क्या कहा?</strong></p> <p style="text-align: justify;">केके की मौत पर बात करते हुए इस्माइल ने कहा कि 1 जून को मेरा बर्थडे है. और मैं रात को केक काट रहा था. तभी मुझे केके की मौत की खबर मिली जिसे सुनकर मुझे यकीन नहीं हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">आगे उन्होंने कहा आज सुबह उन्हें कोलकाता से एक गायक का फोन आया था. जिसने उन्हें बताया कि जिस कंसर्ट में केके परफॉर्म कर रहे थे उस ऑडिटोरियम में क्षमता से अधिक लोगों को अंदर घुसाया जा रहा था, गरमी बहुत थी और एसी भी काम नहीं कर रहे थे.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oq6saD8
comment 0 Comments
more_vert