MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Singer KK Kids: क्या केके के बच्चे भी उनके नक्शेकदम पर हैं चल रहें, आइए जानें क्या म्यूजिक से है उनका नाता

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Singer KK&nbsp; Death:</strong> पाॅपुलर सिंगर केके(KK) की मौत के बाद से ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है. लोगों का यह यकिन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि अब सिंगर केके उनके बीच नहीं रहें. मंगलवार को कोलकाता में एक काॅलेज के काॅन्सर्ट के दौरान ही उनकी तबीयत खराब होने लगी जिसके बाद केके अपने होटल आराम करने चले गएं. जहां उन्हें कुछ ठीक नहीं लग रहा था, जिसके बाद केके&nbsp;(कृष्ण कुमार कुन्नथ)&nbsp; को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया वहां केके को मत्य घोषित कर दिया गया. केके की मौत की वजह फिलहाल दिल का दौरा पड़ना बताया गया है. मात्र 53 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. पर अपने पीछे वह पत्नी और दो बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बतादें कि केके अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे. यह कहना गलत नहीं होगा कि वह एक फैमिली मैन थें. केके अपनी मौत से पहले दो दिनों से कोलकाता में ही कान्सर्ट के लिए आए हुए थे. और इसी दौरान उनकी मौत हो गई. आखिरी वक्त में वह जिनसे प्यार करते थें उन्हीं को नहीं देख पाएं. केके की मौत के अगले दिन उनका पूरा परिवार आज कोलकाता पहुंचा. जहां केके के पूरे परिवार को स्पाॅट किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बतादें कि केके ने कभी भी अपने दोनों बच्चों को यह प्रेशर नहीं डाला कि वह भी उनकी तरह ही संगीत की दुनिया में ही अपना करियर बनाएं. पर फिर उनके दोनों बच्चों में उन्हीं के पूरे गुण है. सिंगर केके का एक बेटा नकुल और बेटी तमारा कुन्नथ है.</p> <p style="text-align: justify;">केेके का बेटा नकुल भी पापा केके तरह ही सिंगर है. नकुल ने एल्बम हमसफर में गाना गाया है. हालांकि उनके दोनों ही बच्चे केके तरह ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं. हालांकि उनकी कुछ तस्वीरें हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं केके के बेटे नकुल की बात करें तो वो एक म्यूजिशयन और प्रोड्यूसर हैं, जिन्हें ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है. नकुल अपने काम को लेकर कितने पैशनेंट हैं इसकी झलक उनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर आपको देखने को मिल जाएगी. वहीं तमारा की बात करे तो उन्होंने भी सोशल मीडिया पर खुद को सिंगर, म्यूजिशयन और कंपोजर बताया हुआ है. तमारा की इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उनके म्यूजिक रिकाॅर्डिंग की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की हुई हैं. फिलहाल तमारा अपनी म्यूजिक वीडियो का इंतजार कर रही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Singer KK Passes Away: क्यों नई कारों को लेकर मरीन ड्राइव सैर पर जाते थे केके, जानें इसके पीछे का सच" href="https://ift.tt/MuWsFdX" target="">Singer KK Passes Away: क्यों नई कारों को लेकर मरीन ड्राइव सैर पर जाते थे केके, जानें इसके पीछे का सच</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="KK Death: म्युजिक ही था केके का पहला और आखिरी प्यार, शादियों में परफॉर्म करना नहीं था पसंद, इस बात के लिए भी कर देते थे 'ना'" href="https://ift.tt/l36a8oY" target="">KK Death: म्युजिक ही था केके का पहला और आखिरी प्यार, शादियों में परफॉर्म करना नहीं था पसंद, इस बात के लिए भी कर देते थे 'ना'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oq6saD8